People are really crazy,
They want to be Buddha.
Just to get followers!-
27 JUL 2021 AT 23:16
7 MAY 2020 AT 8:37
!!! ..तो अच्छा है.. !!!
ख़ुद में रह कर वक़्त बिताओ तो अच्छा है,
ख़ुद का परिचय ख़ुद से कराओ तो अच्छा है..
तेरी, मेरी इसकी उसकी छोडो भी अब,
ख़ुद से ख़ुद की शक्ल मिलाओ तो अच्छा है..
बदन को महकाने में सारी उम्र काट ली,
रूह को अब अपनी महकाओ तो अच्छा है..
दुनिया भर में घूम लिए हो जी भर के अब,
वापस ख़ुद में लौट के आओ तो अच्छा है..
तन्हाई में खामोशी के साथ बैठ कर,
ख़ुद को ख़ुद की ग़ज़ल सुनाओ तो अच्छा है-
7 MAY 2020 AT 10:20
Inner peace is all about
finding the way
from mind to heart
& ability to heal in hurts.-
5 JUL 2021 AT 18:06
बस.. इतनी सी बात हमें सबसे कहने दो
साथ आपके या फिर हमें वैरागी रहने दो-
1 MAY 2018 AT 0:32
यदि पा लिया ख़ुद की इच्छाओं पर विजय ,
तो अन्य किसी साधना की ज़रूरत ही नहीं।
आत्ममंथन से मिल जाऊँगा मैं ,मैं बुद्ध हूँ,
मुझे किसी प्रमाण की ज़रूरत ही नहीं।-