लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं.
अजीब दस्तूर है ज़माने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में
और बुरी यादें दिल में रखते है.!-
1. I'm newly budding writer
2.I want to write new... read more
"कुछ कर गुजरने के लिए, मौसम नहीं मन चाहिए...
पूरी कायनात जुड़ जाएगी बस संकल्प अटल चाहिए...!!!"-
सृष्टिकर्ता ने इस सृष्टि में कोई भी चीज फालतू नहीं बनाई है जितना ध्यान उसने हमें बनाने पर दिया है उतना सृष्टि की अन्य चीजों पर भी दिया है तभी तो सब कुछ इतना सुंदर और अनोखा है यहां जो अन्तर्मन की गहराई से देखेगा वही इसका अनुभव जल्दी करेगा
-
जीवन में जब हम भावनात्मक रुप से फैसला लेने लगते हैं। तो जीवन को निष्पक्ष नहीं देख नहीं पायेंगे।
-
जब आप काम में खो जाते हों।
तो पता नहीं चलता की जीवन में कुछ और भी या नहीं-
चलो आज़ मनाते हैं एक नई तरह की ईद !!
अपनी ख़ुशियां बांटके सबके दर्द लें खरीद !!!!-
अब हमें एक बात तो पता लग रहीं हैं।
कि जीवन कितना नाज़ुक है।
पल में कुछ और पल में कुछ।-
जो लोग हमारी देख-रेख करते हैं।
हम लोग उनमें अक्सर कम रुचि लेते हैं।
हम उन लोगों के पीछे घूमना ज्यादा पसन्द करते है जो हम में बहुत कम रूचि लेते हैं।शायद जीवन के यही कडवा सच है।-
पूरी जिन्दगी "Surprise" से भरी है।
पता नहीं कब किस रूप में हमारे सामने आये।
इसलिए बस हर परिस्थिति के लिए तैयार करते रहो।-