savita Jha   (Savita Jha "Savi")
6.4k Followers · 21 Following

read more
Joined 7 October 2019


read more
Joined 7 October 2019
30 AUG 2024 AT 23:45

रात हमारी बातें तो सुनता होगा
होती थीं जो कभी चाँद तारों-सी
अब तो बादल की चादर में
सब कुछ धुँधला सरीखे दिखता है ।

-


10 JUL 2024 AT 16:16

छूकर मेरे मन को कर दिया
तुमने मुझे तबाह।
मोहब्बत में यही तो ख़राबी है,
मिल जाये तो तख़्त
ना मिले तो तबाही है।

-


5 JUL 2024 AT 16:19

कभी आतुरता, बेचैनी और छटपटाहट
तो कभी मिट्टी पर बारिश की खुशबू,
सुरीली आवाज़, सुकून के पल।
यही है जीवन का वैभव और बसंत।

-


28 JUN 2024 AT 19:51

जब से तुम्हें खोया है,
पहले से कहीं ज्यादा
मैंने तुम्हें पा लिया है।

-


5 JUN 2024 AT 10:27

विश्व पर्यावरण दिवस
(Read in caption)

-


15 MAY 2024 AT 19:14

तेरी लिखी कहानियाँ
जब भी पढ़ती हूँ,
न जाने क्यों
ख़ुद को किरदार नहीं,
बल्कि नायिका मान बैठती हूँ।

-


15 JAN 2023 AT 17:57

Read in caption..😊

-


10 NOV 2022 AT 2:18

just upgrade yourself
to fit in the crown.

-


2 OCT 2022 AT 21:03

हम सब की जिंदगी में
एक खिड़की है।
जिसके भीतर की कहानी का
हिस्सा हम बनना नहीं चाहते
और बाहर का
हमें जिंदगी बनने नहीं देती।

-


14 SEP 2022 AT 17:59

मैं खड़ी बोली जाने वाली,
तत्सम भी और तद्भव भी ।
मैं पूरब से पश्चिम और
उत्तर से दक्षिण तक संभव भी ।
मैं संस्कृति की सहज अभिव्यक्ति,
सरल भावों में सक्षम भी ।

-


Fetching savita Jha Quotes