फ़िर, कई डालियाँ तोड़ चहचहाते जोड़े बिखेर दिये है,
मंगल को शांत करने, फिर कितना अमंगल किया है !!-
One can never be 'faithful' to 'almighty'
by becoming 'faithfool' for 'humanity'.-
कभी न सोचा था जैसा, वो महसूस कर स्तब्ध हूँ,
हाँ सच! बदलाव देख ऐसा, आज मैं निःशब्द हूँ!
-
One blind belief on a wrong person
Can takeover your trust on others too.
Be clever while making choices.
-
कभी किसी पर आँख बंद करके भरोसा मत करना,
वरना लोग अंधा समझने लग जाते हैं ।-
जब इंसान का वक्त उसके अनुसार नहीं चलता है तो उसे अंधविश्वास पर ही अधिक विश्वास होने लगता है।
-
Once you start living your life happy ,
Never stop until you die with your heaven.-
If Your Youngster Repeats the Same
Mistake, which You did. Probably
they have Blind-faith in YOu.!!-
हर हर महादेव की ध्वनि तो हर जगह छाई थी
महादेव की नजर तो कहीं और टिकी थी
नशे भी बहुत किये आज लोगों ने
दूध दही भी भर भर के नालियों में मिली थी
अंधापन आखिर कब तक रहेगा
आखिर कब तक ये मानव भूख की जंजीरों में सढ़ेगा
-