QUOTES ON #BLACKSAREE

#blacksaree quotes

Trending | Latest
23 JUN 2021 AT 12:08

उसकी काली साड़ी के नीचे पतली सी कमर कुछ तो कहर ढा रही थी,
बोलना तो बहुत कुछ चाहती थी वो पर अंदर ही अंदर शरमा रही थी,
देखकर उसकी बस एक झलक बदन में 440 का झटका सा लग गया,
उस गांव की गली के चांद के आगे शक्कर की मिठास भी फीकी होती जा रही थी।

अब उसकी गलियों में हमारा आना जाना आम हो गया है,
शायद आग दोनों तरफ़ लगी है इसलिए उसके मोहल्ले के चर्चों में हमारा नाम हो गया है,
अगर एक मिनट भी वो दूर हो मेरी नज़रों से तो वो मिनट एक साल सा लगता है,
अब सीधा सादा गांव का छोरा प्यार महोब्बत के चक्कर में बदनाम हो गया है।

-


18 APR 2022 AT 19:52

ना जाने आज कितने दिलों का क़त्ल करने आई है,
रुबिका जी दिलकश ब्लैक साड़ी पहनकर आई है!!

-


10 APR 2019 AT 8:07

एक तेरा रंग गोरा, दूजा उस पर साड़ी काली..
उस पर भी क्या खूब कयामत ढ़ा रही है मेरे दिल पर तेरे होंठों की लाली..
♥️

-


12 OCT 2020 AT 23:37

दीवाने हज़ार बेठे है
राह में दिल आशिक़ कमाल बेठे है
तू सम्भाल के रख आँचल का पलूँ
तेरी महक से सभी बेहाल बेठे है
निकला ना कर मेरी गलियों से
मरीजे इश्क़ दिल को सम्भाल बेठे है

-


6 NOV 2020 AT 9:08

You may know the beauty of moon draping darkness but when she comes out draping a black saree every other thing will fade-out.

-


10 JUN 2020 AT 19:15

Neither yellow nor blue,
I wear black,
Which removes,
all the gap.

🖤🖤🖤🖤

-


18 AUG 2020 AT 11:16

कयामत✨ तो नहीं❌ देखी
मगर उसे काली🖤 साड़ी में देखा 😌है !!

-


10 AUG 2020 AT 14:45

उनके दिल में भी शायद आप ही की तम्मना थी
नज़र ना लग जाये किसी की..इसलिए तो पहन के साड़ी ब्लैक आयी थी

-


30 NOV 2021 AT 21:52

Black dress
Red lips
Open hair

A dream for every man to see his lady in such a combination💕💞

-


14 JUL 2021 AT 20:47

पहले बताओ कोयला किसे कहा.. और हीरा किसे.. मैं भी काली हूं हीरा भी.. हीरा जब चट्टानों से निकलता है तो काला होता है.. तराशने पर चमकता है..!!

-