रूप और यौवन तेरा तभी यह खास हो गए, वरना झुमको में कोई बात नहीं.
-
यार जब तक जवानी है तब तक यह अल्फाज है, जवानी चली गई अल्फाज गुम हो जाते हैं.
-
रात और तुम्हारी समिपता मैं क्या बयां करूं, रात कभी खत्म ना हो, साथ तुम्हारा कभी छूटे ना, बस चाहत मेरी यही रहती है..!!
-
समझ जाइए उन्हें आपकी चाहत नहीं, उनकी चाहत कोई और है, उसकी ही चाहत में खोए रहते हैं.
-
किताब मेरे पास देखती नहीं
डिजिटल का जमाना है
खूबसूरत गुलाब की एक
खूबसूरत तस्वीर तेरी तस्वीर
के साथ दिल में समाई है-
आंख खुलते ही मां को देखा, मृत्यु की नींद में सोते भी मां को देखा, माही मेरी सारी दुनिया, माँ के बिना विरान सारी दुनिया.
-
आंख खुलते ही मां को देखा, मृत्यु की नींद में सोते भी मां को देखा, माही मेरी सारी दुनिया, माँ के बिना विरान सारी दुनिया.
-
हर वक्त सज सवरकर रहना आदत हो गई हमारी, नजरे जब भी उठती है तुम मुझे नजर आते हो, बस इसी इंतजार में कब तुम कह दो तुम्हें हमसे मोहब्बत है.
-
तेरे प्यार का इंतजाम खत्म होता नहीं, आंखें थक गई हमारी कदम भी ठहर गए, इस इंतजार में अभी आओगे तुम दरवाजे पर दस्तक दोगे ,लेकिन ना तुम आए ना तुम्हारी खबर आई, लगता है लंबा इंतजार है ,कोई बात नहीं, राह देख लेंगे जब तक सांसे बाकी है.
-