Failure
Is
Not
Final-
वो मुझे भूल जाती जनाब
कमबख़्त में शायर निकला
#Dancer #Photographer #writer #tealover
समझ नहीं आते रिवाज जो दिखावे के है
निभाया हर क़ीमती रिश्ता वफ़ादारी से
बदल गये अपने या औरो के बहकावे में है-
आने वाले समय पर संशय कैसा
उसके रचियता तो हम स्वयम् है
~भागवत गीता-
तू याद किया जाएगा
फिर दौर नया आएगा
ये वक़्त भी चला जाएगा
कोशिशे कोई याद नहीं रखता
सफल देखने की ख्वाहिश में
परिणाम अच्छा हो या बुरा
तू हिम्मत से जाना जाएगा
-
होली आ गई तुम कहाँ
रंग और गुलाल बहुत लगाये
रंग और गुलाल बहुत लगाये
“जरा बताना”
दिल को लगे वो रंग कहाँ
-
मुझे औक़ात याद दिला दी मेरे अपनों ने
बदल गये वो जिनका सोचा ना सपनों में
-