Sudeep Sharma   (S!D)
222 Followers · 12 Following

वो मुझे भूल जाती जनाब
कमबख़्त में शायर निकला
#Dancer #Photographer #writer #tealover
Joined 31 May 2019


वो मुझे भूल जाती जनाब
कमबख़्त में शायर निकला
#Dancer #Photographer #writer #tealover
Joined 31 May 2019
12 APR AT 12:06

Failure
Is
Not
Final

-


1 MAR AT 23:28

जो छूट गया वो भी तुम हो

जो रह गया वो भी तुम हो

-


17 FEB AT 21:55

सत्य को स्वीकार करने वाले से
बड़ा कोई साहसी नहीं है

-


7 FEB AT 18:24

समझ नहीं आते रिवाज जो दिखावे के है

निभाया हर क़ीमती रिश्ता वफ़ादारी से

बदल गये अपने या औरो के बहकावे में है

-


26 SEP 2024 AT 14:45

आने वाले समय पर संशय कैसा
उसके रचियता तो हम स्वयम् है
~भागवत गीता

-


3 SEP 2024 AT 22:47

A Calm Mind
Is
A creative Mind

-


3 SEP 2024 AT 22:43


तू याद किया जाएगा
फिर दौर नया आएगा
ये वक़्त भी चला जाएगा

कोशिशे कोई याद नहीं रखता
सफल देखने की ख्वाहिश में
परिणाम अच्छा हो या बुरा
तू हिम्मत से जाना जाएगा

-


21 MAY 2024 AT 20:04

जिगर का टुकड़ा बिछड़ ना जाए
कागज के टुकड़ों के चक्कर में

-


26 MAR 2024 AT 14:03

होली आ गई तुम कहाँ

रंग और गुलाल बहुत लगाये
रंग और गुलाल बहुत लगाये
“जरा बताना”
दिल को लगे वो रंग कहाँ

-


22 MAR 2024 AT 0:46

मुझे औक़ात याद दिला दी मेरे अपनों ने
बदल गये वो जिनका सोचा ना सपनों में

-


Fetching Sudeep Sharma Quotes