ना ही कोई बीमार मुझ सा ,
ना कोई इलाज तुझ सा...❤️🥀-
कब तक बचायेगें ये बुर्का और ये दीवार????
हमें भी दे दो बस सुकून से जीने का अधिकार।-
कभी आओ ...... ठंड बनके
मै तेरे इश्क में
बीमार होना चाहती हूं ......-
अक्सर झूठी बातों की सफाई मे,,
मेरी कसमें खाने लगता था,,
मुझे क्या पता वो मुझे उम्रभर,,
बीमार करने की तैयारी कर रहा था.....!!
-
->Bimar<-
Kha Kha ke dhoke ab bukh nahi lagti
Ro Ro kar ankhe raat bhar hai Jagti
Ab Dimag ki sunni hogi na koi jabar jasti
Dil hai Bimar Na iski marhammat ho Sakti-
कर मेरी बातो पे एतबार
के आ कर देख ले मुझे
अब नहीं होता है इंतज़ार
के आ कर देख ले मुझे
शुरू हो चुका है तेरी
बद्दुआओं का असर अब
रहता हूँ बहुत बीमार
के आ कर देख मुझे
-
लगता है दिन पूरे हो गए हैं मेरे
डॉक्टर के क्लीनिक में घर कर लिया है।-
Suno tum ekk bar puch lo keshe ho
To ghar me rakhi sari daviya fek dun-
जब जब तुम्हें याद किया,
दर्द ने दिल को बेहाल किया,
यादें तो बहुत मीठी थी पर...
वक़्त-ए-जुदाई ने बीमार किया।-