हर वक़्त इंतेज़ार हर बात पर तकरार,
यह रिश्ता बस यही ख़त्म कर दूँ क्या?
मैंने चाहा बहुत कि तू बस मेरा रहे,
तुझे सबके लिए आज़ाद छोड़ दूँ क्या?
क्यूँ! उस रिश्ते में रहना जहाँ प्यार ही न हो,
अपनी शादी के कागज़ कही खो दूँ क्या?
तुम जान ही नहीं पाए मेरे दिल की बात
किसी ओर से यह बातें कह दूँ क्या?
हर रोज़ अकेले आँसू अब पोंछे नहीं जाते,
तुझे छोड़..किसी ओर का सहारा ले लूँ क्या?-
अच्छा रुको...🙌🙌🙌🙌🙌 हलके से😂
ये आफत का सामा... read more
मुद्दतों बाद वह मिला है अब क्या करे,
शिकवा करे, दीदार करे, अब क्या करे,
अचानक से लग कर गले वह रो पड़ा,
काली मोतियां न दिख जाए अब क्या करे,
वह जो था, पहले था, अब न रहा
ज़िक्र इस बात का उससे यार अब क्या करे,
वह लौटा है सिर्फ मेरा बनने की खातिर
हो चुकी हूं मैं किसी और की अब क्या करे,
कि हिम्मत भी नहीं उसको भुलाने की फिर से,
पर जो है अभी "अमरी" इसका अब क्या करे।-
ज़िन्दगी मेरी है, पर साँसे तुम्हारे लिए हैं,
यह बनना-सँवरना, यह अदाएँ तुम्हारे लिए हैं,
कौन मुझे चाहता है इस बात को छोड़ो न यारा,
मेरी यह चाहत,यह प्यार, यह वफ़ाएं तुम्हारे लिए हैं,
पसंद है तुम्हें न हुकुम करना मेरी जान, इसीलिए..
मेरा यह दिल और दिल की सल्तनत तुम्हारे लिए है,
रहूं आपकी बाहों में और सोऊ बेख़ौफ़ सी नींद, पर..
साथ रहने पर होते आँखों के रतजगे तुम्हारे लिए है,
न पूछो की क्या हाल है तुम्हारे बिना इस शहर में..
सभी अपने है पर अपनापन अब बस तुम्हारे लिए है,
और गुज़ारी थी इक उम्र तुम्हारे होने की ख़ातिर,
साथ गुज़र गया एक माह और सादिया तुम्हारे लिए हैं।-
मैं तब भी रहूँगी तुम्हारी
जब मैं नहीं रहूँगी,
मुलाकात न सही..
हसीं याद बन कर,
ग़ुलाब के सूख जाने के बाद..
पन्ने पर पड़ा निशान बनकर।
— % &-
मनाने और मान जाने में बहुत फर्क होता है,
रिश्ता बनाने और निभाने में बहुत फ़र्क होता है,
दुनिया का हमेशा से यही उसूल रहा है,
जो भी न मिले अक्सर वही ख़ूबसूरत होता है,
मिलने के बाद हर कोई कदर भूल जाता है,
न मिलने वाले से तो ता-उम्र इश्क़ होता है,
जिसे चाहती है निगाहें बस वह ही नहीं देखता,
बाक़ी तो हर शख्स हम पर फ़िदा होता है,
पूछे जो कोई 'अमरी' से इश्क़ की बातें, कहेंगे,
न मिलने वाली मोहब्बत में ज़्यादा सुकून होता है।— % &-
Kuch khayal hai dil me suna du kya..🙂
Ab kaha milenge jagah bata du kya..😕
Jb sb nahi yaha to hm hi kya krenge...😑
Ambani se sbko premium dilwa du kya🤧-