Silent Girl   (Silent Girl)
373 Followers · 85 Following

read more
Joined 10 April 2021


read more
Joined 10 April 2021
13 JUN 2021 AT 15:38

कदमों में इस जहां को झुका देना तो महज बातें हैं,
तुम बस इतना करना की झुक कर मुझे पायल पहना देना।

-


13 JUN 2021 AT 11:15

Mother's day पर सबका प्यार उमड़ता है,
माँ से सच्चा प्यार करने वालो का भी और,
उनका भी जो माँ पर पूरे साल अकड़ता है।
इस दिन हर कोई अपनी माँ के लिये,
Social Media बड़ी-बड़ी बातें लिखता है।
पर क्या ये समाज उनका दर्द समझता है??

''''''वो लड़की जो ''gang rape'' से माँ बनी,
वो औरत जो ''marital rape'' से माँ बनी,
वो वेश्या जो किसी की ''हवस'' से माँ बनी।''''''

-


13 JUN 2021 AT 9:15

Book - a true frd
इतनी किताबें पढनी है कि एक दिन,
मुझ पर एक किताब लिखी जाए।

-


12 JUN 2021 AT 12:39

जो कभी धरोहर था,
वो अब खंडहर हो गया है।
जो कभी मरहम था,
वो अब खंजर हो गया है।
आँखे तो सूख गई है,
पर ये दिल समंदर हो गया है।

-


7 JUN 2021 AT 12:39

कल रात हैवनियत की,
सारी हदें पार हुई।
हसती खेलती बच्ची,
जब खेलने को घर से बाहर गई।
देर रात तक घर ना लौटी,
बेचैन माँ ढूंढ़ते हुए लाचार हुई।
सुबह झाड़ियों में मिली उसकी लाश,
एक बार फिर इंसानियत शर्मशार हुई।
इज्ज़त का दावा करने वालों के सामने,
एक लड़की की इज्ज़त तार-तार हुई।
बेटी को खो कर,न्याय के लिए गुहार हुई।
पर ये क्या...
न्याय तो दूर जनाब यहाँ घरवालो की,
इज्ज़त भी तार-तार हुई।
बेटी के न्याय के लिए,पिता ने वकीलों के घर चक्कर काटे,
पर फिर भी ना नईया पार हुई।
वर्षो के बाद मिला न्याय,
पर बताओ इसमें एक बेटी की जीत हुई या न्याय की हार हुई??
💔💔💔💔💔💔💔💔💔
आओ मिल कर ऐसे भारत की रचना करे,
जिसमें नैतिकता व इंसानियत की शिक्षा मिले
और strong Justice system होगी।
वर्ना कल को ये भी हो सकता है
तुम्हारा बेटा rapist बनेगा और तुम्हारी बेटी victim होगी।

-


6 JUN 2021 AT 15:15

इश्क़ वो लाईलाज बिमारी है,
जिसका ना कोई हकीम है,
और ना कोई दवाई है।
इस इश्क़ ने ऐसा कहर ढाया है,
ना जाने कितनो के दिल तोड़े है,
और कितनों को जिंदा लाश बनाया है।

-


5 JUN 2021 AT 8:53

काश !!!
पर्यावरण ''दिवस'' ना हो कर,
एक ''त्योंहार'' होता,
जिसका वृक्षारोपण ही,
एक मात्र उपहार होता।

फिर हम भी करते बेसब्री से इंतजार,
देते एक दूसरे को बधाईयाँ
और याद करते प्रकृति के उपकार।
दीवाली के लाखों पटाखो की तरह,
हम लाखों पेड़ लगा देते,
होली के रंगों की तरह,
फूलो की खूशबू बिखरा देते।

पर अफ़सोस environment day को हम,
Social Media पर मना रहे है।
एक दिन की सहानुभुति से क्या होगा,
हम पूरे साल तो पेड़ काट रहे है।

-


29 MAY 2021 AT 9:33

मुझे यकीं है कि तू लौट आएगा,
पर पता नहीं ये वक़्त कब आएगा।
लेकिन तुम जब भी आओ,
खाली हाथ मत आ जाना।
कोशिश करना की मेरे जीते जी आओ,
और मेरे लिये ढ़ेर सारा वक़्त ले आना।
अगर आओ तुम मेरे मरने के बाद,
तो तुम कफ़न की जगह,
मेरे लिए ''फुलकारी'' ले आना।

-


27 MAY 2021 AT 19:35

तुम्हें हवस का रोग था, इश्क़ की बीमारी थी।
क्या करती, मैं लड़की संस्कारी थी।
तुमने अपने मतलब से इजहार किया,
मैने तुम्हारे मतलबी प्यार से इंकार किया।

क्या गलती थी मेरी????
जो जला दिया मेरा चेहरा फेंक के तेजाब
अब तूने किया सो किया,
पर दे दो अब मेरे कुछ सवालों के जवाब...

''''अगर तुम्हें प्यार था मेरे चेहरे से,
तो इसको जलाया क्यों ??????
और अगर प्यार था मेरी रूह से,
तो बताओ क्या अब अपना लोगे
मुझे इस जले हुये चेहरे के साथ?''''

मैं चाहती हूँ कि अगले जन्म में,
भगवान मुझे तुम्हारी बेटी बनाये,
मिले फिर मुझे तुमसा कोई आशिक़।
तब शायद तुमको मेरा दर्द समझ आए।

-


25 MAY 2021 AT 14:01

Thanks a lot dear Arsh Ahmad for liking my quotes. Thank you so much for ur kind support & appreciation❣️❣️

-


Fetching Silent Girl Quotes