Deep Rdr  
1.8k Followers · 641 Following

Joined 12 July 2019


Joined 12 July 2019
4 MAY AT 9:57

तनी तनी सी रहती है
मन गुनी सी रहती है

हर बात पे मिर्च लगती है
जली भुनी सी रहती है

-


16 APR AT 10:05


तुम ऐसा कारो मेरी हकीकत निगल जाओ
इन सभी चक्करों से कहीं दूर निकल जाओ

इससे पहले की मैं तुम्हे माना लूं
इससे पहले की तुम मेरी बातों से पिघल जाओ

मेरा संग, मेरा साथ ठीक नही
मेरा लहजा, मेरी बात ठीक नही
मेरे दिन ,मेरी रात ठीक नही
समझ लो ये हालात ठीक नही ......
मैं फिसल गया पर तुम तो संभल जाओ

यहां दर्द और गम है हर तरफ
यहां जखम जखम है हर तरफ
यहां टूटे दिलों की थाह नही
किसी को कीसी की परवाह नही
नही ऐसा कुछ के तुम बहल जाओ

-


13 APR AT 20:07

तारीफ तेरी मैं ना करना चाहूं ऐसी कोई बात नही
तारीफ हो तेरी जिनमे ऐसे लफ्जों की मालूमात नही

-


13 APR AT 18:48

मानो या ना मानो मनमर्जियों से अपनी ये जिंदगी चलती नही है
कैसे दूं तुम्हे दिलासा कोई मुझसे सुत्तन अपनी संभलती नही है

-


5 APR AT 18:50

इस कदर इश्क औरों से ज्यादा है हममें
बात तक न करने का मु 'आहदा है हमने

-


4 APR AT 9:22

दूसरी शादी ..
क्या दूसरी शादी में भी
सब कुछ पहली जितना ख़ास होता है ?

-


23 MAR AT 17:15

Kis kis ne yq ka massaging feature use kar liya

-


7 MAR AT 11:14

मेरा फिल्म देखना
बिल्कुल तुम्हारे किताब पढ़ने जैसा है

-


7 MAR AT 10:10

बस हाथों में हाथ नही है
चलो कोई बात नही है

-


5 MAR AT 10:07

कोई खैर का कलमा पढ़ शा ई'र
हर रोज का रोना ठीक नही

आंखो की जलन की दवा कई
अश्कों से भिगोना ठीक नही

नींद न आने का सबब कुछ और है
तुम कहते हो बिछौना ठीक नही


-


Fetching Deep Rdr Quotes