Bhavanao se hi ate he lekhan mein rang
-
जिंदगी की भावनाएं हैं मेरी
जो चाहे आता हैं, कुछ पन्ने
पढ़ता, तो,..कुछ चुरा ले जाता है।-
हम अपने दिल में मोहब्बत सजाये बैठे हैं
बस उनकी आमद और इनायत की कमी है।-
Bhavnancha paus,
Ha bhavnancha paus, aaj punha kosalala, je najaret ahe, te hothavar nahi, sagadi kade kosalun dekhil maze angan korade, asa ha paus,
Ha Bhavnancha Paus!-
तुम्हें छोड़कर गया तो किसी का नफा हो गया,,,,
में तेरा ना हुआ और किसी की वफ़ा हो गया,,,,
वैसे तो सब कहते हैं तुम मुहब्बत डूब कर करते हो,,
बस एक तू है जिसने कहा राजा बेवफ़ा हो गया,,,-
जहां हमने तुम्हें आख़री बार देखा था
वहीं ख़्वाबों का मशबरा छोड़ आएं हैं
हमेशा दुआं तुम्हारे लिए किया करूंगी
हम उसको ऐसा कहता छोड़ आएं हैं।-
ನಂಬಿ ಹೊಂದಿಕೊಳ್ಳುವುಕ್ಕಿಂತ
ಅರ್ಥೈಯಿಸಿ ಹೊಂದುವುದೇ
ಜೀವನ..
ಕೆಟ್ಟು, ಬಿಟ್ಟುಹೋಗುವುದಕ್ಕಿಂತ
ಮತ್ತವರಿಗೇ ಶರಣಾಗುವುದೇ
ಉತ್ತಮ..
*ಜೀವನೋತ್ತಮ*
-
कहां रहते हो अब तुम्हारा फोन भी नहीं लगता।।।
बिन तुम्हारे घर मेरा अब मकान भी नहीं लगता।
एक शख्स है न जाने कितनी परछाईं है तेरी जो मुझे
कभी ख़ुदा लगता है कभी इंसान भी नहीं लगता।-
cover their sorrow
with a beautiful smile
And enjoy the
Every moment of life
.....😊😊😊.....-