दौड़ो, जितना दौड़ सकते हो
खो जाओगे कहिं
अगर दौड़े नहीं-
Bhavana SHARMA
(भावना✍)
497 Followers · 11 Following
ना लेखिका ना कवियत्री हूँ मैं
बस लिखना आदत बन गई है
तो लिखती रहती हूं मैं
#🎂🔪15april
# boo... read more
बस लिखना आदत बन गई है
तो लिखती रहती हूं मैं
#🎂🔪15april
# boo... read more
Joined 24 April 2018
15 JUN 2021 AT 18:38
एक बारिशे मुलाकात
दोनों ओर से छिडें, ननौं के तार
चाय का तड़का,पकौडों के साथ
मैं,तुम और एक मुलाकात
-
14 JUN 2021 AT 16:17
दूर ही रखियेगा ,अपनी इन रिवायतों को हमसे
कहीं मेरे पास आने पर ,ये टूट न जायें-
14 JUN 2021 AT 9:34
किस किस्म की मोहब्बत चाहिये साहेब
एक्सपायरी डेट भी रखे हो या •••••-
14 JUN 2021 AT 9:15
जिस्म को पर्दे में रख
बेपर्दा फिरती है वो
दुनिया के लिये बेशर्म
पर मेरे आगे ,पलकें भी नहीं उठाती वो
-
14 JUN 2021 AT 9:03
तेरी कल की कन्जुसियाँ, मैं आज भी मिस करती हूँ
तुझे देख किसी और के साथ ,खुद को वहाँ फिक्स करती हूँ
-
12 JUN 2021 AT 7:50
मेरी तहज़ीब का मुआयना, तुम फुर्सत से करो।
मेरी मंजिल बहुत आगे है, तुम मुझ में अटके रहो।।-