There are only two types
Of people in India
1. Desh bhakt
2. Andh bhakt
-
मेरे साथ भी यही हाल हो रहा है
Whatsapp पर झगड़ा बेशुमार हो रहा है
कोई गम न कर मित्रा
सुना है देश जागरूक हो रहा है-
एक हरे-भरे पौधे की शान बरकरार रखने के लिए ज़रूरी होता है किन्हीं सूखे हुए, मुर्झाए से पत्तों का इर्द-गिर्द होना
ठीक वैसे ही जैसे छद्म बौद्धिकों के आस-पास होते हैं कुछ मूर्ख चमचे!-
आजकल तुम जो इतना डर रहे हो उसका कारण भी तुम हो,!
बेबस हो कुत्तों की मौत मर रहे हो उसका कारण भी तुम हो,!
कि बिना तेरे चाहे न हालत होती तेरी कभी भी इतनी बदतर,!
खांसी और सर्दी से भी सिहर रहे हो उसका कारण भी तुम हो,!!-
अंधभक्ति
जानबूझ कर सांस नहीं लेते,
और कहते हो कि ऑक्सीजन लेवल कम हो गया है,!
अरे भाई! तुम तो बिल्कुल स्वस्थ हो,
पर तुम्हें करोना होने का वहम हो गया है,!!
निकालो इस भ्रम को,
और ऑक्सीजन सिलेंडर से बाहर निकल कर तो देखो,!
वो बिना मास्क चुनाव जीत रहे हैं,
और तू मास्क लगाये- लगाये बेदम हो गया है,!!
ये ऑक्सीजन, नेबुलाइजर, हॉस्पिटल, बेड;
दवाईयाँ, डॉक्टर, वैक्सीन, और सुंदर नर्सें,!
यदि सरकारें नहीं होंगी तो कहाँ से लाओगे,
जरा बताओ तो, क्या अपने घर से,?
नहीं न!, इसलिए सरकार जरूरी है, चुनाव जरूरी है;
और सबसे जरूरी है अंधभक्ति,!
अंधभक्ति का सुरक्षा चक्र अपनाओ और देखो,
करोना भागता है या नहीं तेरे शहर से,!!-
• • •
Woh humko nafrat ke ghaav
lagaatey raheingey,
Hum phir bhi mohobbat unpe
lutaatey raheinge.
Tark-e-talluq kar gaye woh
jo azeez they mere,
Hum ab bhi wafa unse
nibhaatey raheinge.
Wo koshish mein hai juda karne
ko watan se humein,
Hum ashiyaana isi mitti mein
banaatey raheinge.
Woh zeher ki eint se deewaar
uthaatey hain mazhab ki,
Hum har baar wo deewaar
giraatey raheingey.
• • •-
हूं अंधभक्त तो ठीक
एक बैसाखी तो मुझ पर है
कहीं अंध का भक्त ना बन जाऊं
फिर कौन दिखाएगा रास्ता ।।-
मैं गलत या तुम गलत
निष्पक्ष ये निर्णय कौन करेगा
मैं अंधभक्त तुम अंधविरोध
ये कठिन परिश्रम कौन करेगा
(रचना - अनुशीर्षक में)-
Just above our hind brain reside two almond shaped structure on both sides called amygdala which is the seat of emotional reactions,these reactions are more primitive types and based on sort of our survival instinct.
Amygdala receives impulses from prefrontal neuro-cortex and hypothalamus however the impulses from prefrontal neuro-cortex are delayed and those from hypothalamus are more direct and shorter.
Sometimes this shorter and direct recieving of impulses hijacks our thinking brain and amygdala starts to alter neurochemistry of brain on it's own, not giving time to the rationale brain.
Remember the reactions of human beings across the world after announcement of lockdown,where people started quarrelling on hoarding of essentials,that was purely a survival instinct sort of primitive reactions of proud social animals.
This emotional hijacking of rational brain can also be manipulative, the sensational news on media channels mongering fear psychosis also do so. This pathway has also been manipulated by the leaders with their hypnotic speeches appealing to masses
You call it blind support I call it amygdalar reactions. Our awareness to this may help us from falling in trap.-