तुम चले गए मैं संभल गई
तुम बदल गए मैं बिखर गई-
ज़ख़्म की नज़र में था ज़ख़्म देने वाला
मैंने ही उसकी आँखों पर फिर नमक की पट्टी बाँध दी-
The dents on my heart have become cracks
Yet your memories don’t seep out of them
They come to the edge remain stuck there
Making the cracks bleed every single time
Before blending into my heart again….-
खामोशी की साज़िशों ने हमारी मोहब्बत का गला घोंट दिया
उसके लफ़्ज़ों को तग़ाफ़ुल ने निगल लिया मेरे शब्द अना खा गई-
मैंने उससे उतनी मोहब्बत की है जितनी मुझमें थी ही नहीं
वो शख़्स जो कभी अपने हिस्से का इश्क़ भी मुझसे कर नहीं पाया-
Everything happens for a reason
It’s the best and only consolation we give to ourselves
Always try to see the bigger picture
Even when nothing is making sense
To ease the pain to find the comfort
In the echo of these collective words
By following the cliche
We try to figure out some extraordinary epiphany for ourselves
I just want to understand for once in my life
How and why always my heartbreak
Has to become someone’s healing….-
बाहर से जोड़ने की लाख कोशिशें भी कर ले कोई
लेकिन किसी के अंदर टूटने वाले फिर कभी नहीं जुड़ते-
दर्द की इंतेहा ही कुछ इतनी थी इस बार
कि मेरी हर हँसी के पीछे से झाँकता रहा है वो-