ये बचपन का प्यार अगर खो जायेगा
दिल कितना खाली-खाली हो जायेगा
तेरे ख़यालों से इसे आबाद करेंगे
तुझे याद करेंगे , तुझे याद करेंगे ।।
ऐसे हँसती थी वो ऐसे चलती थी
चाँद के जैसे छुपती और निकलती थी
सब से तेरी बातें तेरे बाद करेंगे
तुझे याद करेंगे , तुझे याद करेंगे ।।-
कुछ रीत जगत की ऐसी है ,
हर एक सुबह की शाम हुई....
तू कौन है तेरा नाम है क्या ,
सीता भी यहां बदनाम हुई....
फिर क्यों संसार की बातों से भीग गए तेरे नैना ?
कुछ तो लोग कहेंगे
लोगों का काम है कहना....
- अमर प्रेम-
माँ बच्चों की जां होती है...
वो होते हैं किस्मत वाले जिनकी माँ होती है...
❤आनंद बख्शी❤-
ये जीवन है, इस जीवन का
यही है, यही है, यही है रंगरूप
थोड़े ग़म हैं, थोड़ी खुशियाँ
यही है, यही है, यही है छाँव धूप
ये ना सोचो, इसमें अपनी, हार है के जीत है
उसे अपना लो जो भी, जीवन की रीत है
ये जिद छोड़ो, यूं ना तोड़ो, हर पल इक दर्पण है
आनंद बक्षी-
Hame tumse pyaar kitna ye hum nahi jaante
Magar jee nahi sakte tumhare bina
Badi khubsurat si wo meri pari hai
Hame unko paane ki aadat padi hai
Jinne aur marne ki hai wo wajaah
Hame aitabaar kitna ye hum nahi jaante
Magar jee nahi sakte tumhare bina
Tumhe firse paane ki ye chahat badi hai
Kasam us mohabbat ki ibaadat badi hai
Sanam tumse chhute yun arsaa huaa
Tumhe kaise paayenge ye hum nahi jaante
Magar jee nahi sakte tumhare bina
Hame tumse pyaar kitna ye hum nahi jaante
Magar jee nahi sakte tumhare bina-
ये कैसी मोहब्बत हैं
जहा सब फर्ज़ी है नाम
अरे मोहतरमा का तो
बस सेल्फ़ी हैं काम
सोशल मिडिया पर हो तो सही हैं
अगर नहीं हो तो तुम बेकार..
रहने दो छोडो भी जाने दो यार
हम ना करेंगे प्यार !!-
माना अनजान है, तू मेरे वास्ते
माना अनजान हूँ, मैं तेरे वास्ते
मैं तुझको जान लूं, तू मुझको जान ले
आ दिल के पास आ.. इस दिल के रास्ते
© आनंद बक्षी-
अपनी सुंदरता पर उसको बड़ा गुरूर था।
जवानी का तब नया नया शुरूर था,
हमारा भी सच में ना कोई कुसूर था
हसीन थी इसलिए हर कोई मजबूर था।।
कितनों ने उससे प्यार का इजहार किया,
पर उसने सबको साफ साफ इनकार किया।
ज़िंदगी ने उसको तब एक अजीब मोड़ दिया,
एक एक करके सबने उसे छोड़ दिया,
उसकी सुंदरता के चर्चे भी अब बंद हो गए,
उसी के घमंड ने उसका घमंड तोड़ दिया।।
- हर्षवर्धन सिंह 'कानपुरी ' ⚔️
-