जबसे तूने मेरा ये नाजुक दिल तोड़ दिया,
तब से मैंने दीवारों से बातें करना छोड़ दिया।-
⚔️Lyricist and dialogue writer
⚔️Fan of GREAT Indian Lyrici... read more
तेरा इश्क मन में बसाकर
खुद को खुशनसीब मानता हूं,
शायद मैं तेरे बारे में
तुझसे ज्यादा जानता हूं।।-
तेरे प्यार में सब मौसम
एक से नजर आते हैं,
तेरी इसी अदा पर
तौबा हम मर जाते हैं।-
वो मेरी जिंदगी में आई थी अंजान की तरह,
जिंदगी से दूर गई एक तूफान की तरह।।-
रात को पढ़ते रहते हैं हम
तेरी तारीफ के नए फसाने,
मगर तुम रोज सो जाती हो,
बनाकर नए नए बहाने।।-
रात का दिल धड़कता है अकसर,
इन तन्हाई भरी चांदनी रातों में,
भूले नहीं भूलता वो खूबसूरत पल,
जब हुआ था प्यार बातों ही बातों में।।-
ना तुमने कभी याद किया मुझे,
ना ही मैंने तुमको याद किया,
मैंने तुमको किया था आबाद,
मगर तुमने मुझे बर्बाद किया।।-
बड़े अनमोल होते हैं वो ख्वाब जो टूट जाते हैं,
दिल के करीब होते हैं वो लोग जो रूठ जाते हैं।-
उसी अधूरी मोहब्बत की बात होती है इस ज़माने में,
अंजाम तक नहीं पहुँचने दिया जिसे इसी जमाने ने।।-
आखिरकार जब मैं संसार में मशहूर हो गया,
उसका बचा हुआ घमंड भी चूर चूर हो गया।।-