मुझे मेंहफ़िलो का शौक नही मुझे तन्हा रहने दो,
मुझे खुशियाँ रास नही आती मुझे उदास ही रहने दो,
उनकी नज़रो में वफ़ा करने वाले हजार है,
लेकिन मुझे उनकी नज़रो में बेवफा ही रहने दो......!!
-
अगर मरहम लगाने नही है कोई तो
जख्म अब तुम भी अकेला छोड़ दो
यूँ तन्हां रहना नही है हमको
मेरी तन्हाई अब तुम भी अकेला छोड़ दो
नहीं है कोई रुमाल देने वाला
तो आँसू अब तुम भी अकेला छोड़ दो
अगर हो पता मेरी परछाई का
तो उसे भी ये खबर भेज दो
मैंने अकेले छोड़ने की अपील
आज उससे भी की है-
// Roots //
My roots extend
across the west coast,
Barely buried in the sand.
It gets difficult to hold on to,
When sentiments are
as shallow as the promises.
Where do I run to when I am alone?
Give me an abode worth
having homesickness for.-
रोती तो नहीं हूँ , बस मुस्कुराना भूल गयी हूँ
पहले की तरह अब मैं, जीना भूल गयी हूँ
जाने किस बात की सोच में, खोयी सी रहती हूँ
खामोश रहने लगी हूँ, अपनी बकबक भूल गयी हूँ
लोगों से अब दिल मेरा, शिकायत का नहीं करता
कोई है भी क्या अपना? मैं ये भी भूल गयी हूँ
सहम सी गयी हूँ मैं, अंदर से जाने क्यूँ
एक अरसे से खुलके, मैं हसना भूल गयी हूँ
दिल मेरा भी करता है, ख्वाब हकीकत हो मेरे
जबसे टूटी हूँ, ख्वाब सजाना भूल गयी हूँ ।
-
टूटे ख्वाब जोड़ने आया हूँ. मै वो गांव हूँ
जो टुटी छतरी लेके शहर आया हूँ.
आखिरी रात जनाजे के नसीब में कहां मै
ज़िंदा साँसो की मयीयत को पहर आया हूँ.
रेत में दबी कस्ती मेरी जूतों पे लिखी हस्ती मेरी.
फटे लिबास में बेचने कर्ज का जहर आया हूँ.
किसानी का दर्द लिखूँ कैसे कैसे. अनाज बेच के
मै बस का टिकट लेकर दिल्ली आया हूँ.-
I wonder,
what is worse
when you hear silence
in a crowded room
or when you are alone.— % &-
I hope we could turn the clock back, when our friendship was a compliment and not a comment.
-
हंस के सह लू मै जो तुम कहों फिर क्यों
पागल, आवारा, पर आशिक़ हूं मैं तुम्हारा,
रो लू मै, सारी परेशानी को मुस्कुराहट से तौलू मैं,
शैली ना जीने का तुम बीन आता नहीं,
आलोचना क्या करु इस संसार से मै
जब तुम ही खड़े ना हो मेरे समक्ष में ।
-
Jinke Liye
Aap Rat Mai Jagte Hai...
O Kisi Aur Ke Saath Phone
Mai Busy Hai...
-