मंज़ूर है हमें ज़िन्दगी के इस सफ़र में अकेले चलना जनाब,
आखिर हमने ही खुशी खुशी उन्हें किसी और का होने दिया था ।-
Wqt mile tumhe tuhh meri moat pr jarur ana
Suna hai qafan dalne ke baad sakal dikhai nhi jati-
एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है-
कही खो गयी हूँ मै आज खुद को ढूंढूंगी
और एक बार फिर आसमान में अकेली उड़ूँगी-
हम कल भी अकेले थे और आज भी अकेले हैं
हर वक्त इस जिंदगी में बस मुश्किलों के मेले हैं
न कल किसी की जरूरत थी और न ही आज किसी की भी जरूरत है
मरने से पहले एक बार खुद के लिए जी लूँ बस इतनी सी हसरत है-
Akele Hona
Aur
Akele Rona
Bhutt Mazboot Kar Deta Hai
Inshaan ko....-
ये दौलत ये शोहरत सब इस दुनिया के मेले है
सच तो ये है मरने के बाद सब अकेले अकेले है
क्या करोगे इतनी दौलत कमा कर ऐ दोस्त
जब जाना कुछ लेकर नहीं है,,
ये दौलत ये शोहरत सब ज़िन्दगी के झमेले है
सच तो ये है मरने के बाद सब अकेले अकेले है-
दुसरो मैं खुद को
तलाशना बन्ध करदो
क्योकि यही आपको
सबसे ज्यादा तकलीफ देगा..!!-
ITNA PYAR HO GYA
MUJHY AAPSE EK PAL BHI
AKELE JEENE KA DIL NHI KRTA-