तुम और में
-
में दिलचस्प हूं आखिर तक पढ़ते जाव..!!
(🌻)
सबसे बदसूरत
ह्दयों ने देखी
सुंदरता की सबसे
भीषण त्रासदी
प्रगाढ़ प्रेम के
लेख में मिले,
उपसंहार के
विवेचन..!-
____________________________________________
तुम छूट रहे हो, मेरी स्मृतियों की गिरफ्त से
.
अब तुम वहाँ नही हो, जहाँ पहले हुआ करते थे.!-
होते हैं कुछ दिल
ऐसे भी ,जिनमे
दर्द,
वेदना,
झुंझलाहट,
अकेलापन,
सपने , ख्वाईशें औऱ
अथाह दुःख
समाया होता हैं
.
बस उसके हिस्से में नही आती हैं महोब्बत कभी..
-
मेरी आँखों मे देखना तुम
ढेरों सपनें टूटे हुए दिखाई देंगे,
मेरे लबों को छूना तुम
गहरी खाइए, औऱ
रिस्ता हुआ लावा होगा वहाँ,
मेरे माथे पर खिंची गई हैं
ठूठ तरुओं सी पर्वत सी रेखाएं,
सीने पर बोझ लदा हैं
इस पहाड़ सी जिंदगी का,
कमर में रगड़ मिलेगी,
अमृत औऱ विष पाने की रस्साकस्सी की,
मेरी हथेलियों पर मिलेगी
पत्थरो पर पड़ी रस्सियों की खंडहर निशानियां,
पैरो में मिलेंगे
वक्त की चाक पर काटा किनारा औऱ छाले,
बस..
मेरी पीठ पर लिखी मिलेगी तुम्हें
कविताएं तुम्हारे चुम्बनों की..!
-