Mera agle janam par bharosa nahi...
Par agle janam tujhe pana chahta hu...
Is janam thodi der kardi, Agle janam, bachpan se hi tere sath rehna chahta hu....-
बहुत मिन्नतें की थीं परमात्मा से मैंने किसी को पाने के लिए,
शायद परमात्मा ने मुझको काबिल ही ना समझा उसके लिए,
हे परमात्मा! अगला जन्म जब भी देना तो भाग्य में मेरे उसको ही लिखना,
नहीं तो भटकती रहेगी हमेशा मेरी ये आत्मा उसको ही पाने के लिए......-
आहिस्ता आहिस्ता जुड़ रहा था सब,,
आखिरी मे देखा तो एक निशान रह गया,,
इस जन्म मे शायद तू मेरी नहीं थी,
इंतजार का सिलसिला फिर रह गया........ ❤️
-
मेरा ये जनम तुम्हारे नाम हो चुका
अब अगर फिर से अग्ला जन्म हुआ तो
उसे सपनों के नाम करूंगी।-
मिट न सकी रूह से शरीर की दूरी
और अगले जनम तक टल गई एक आस अधूरी-
कुछ लिखा है तुम्हारे लिए मैंने,
जब मिलोगे तब सुनाऊंगी।
भुलाने की कोशिश है तुम्हारे प्यार को,
पर वो प्यार भुला नहीं पाऊंगी।
हमेशा खुश रहना मुस्कुराना तुम,
मैं अपने आंसू कभी नहीं बहाउंगी।
शायद नाकाम कोशिश शुरू करी है,
पर अब पीछे कदम नहीं हटाउंगी।
तुम चाहो या ना चाहो मुझे,
मैं फिर भी तुमको चाहूंगी।।-
लो तय कर लिया वो सफर ... जिसके लिए था भेजा ..
यही करदे पूरा हिसाब-किताब ऐ ज़िन्दगी .. अगले जन्मवाला नहीं होना किस्सा ...-
क्या क्या शिकायतें है तुम्हें मुझसे
लिख दो एक कोरे पन्ने पे
मै मिलुंगा दोबारा तुमसे अगले जन्म
शिकायतें दूर करके ...-
Is janm main nahi mila to kya hua Agla janm Phir lena hai...
Tere sung ishq Phir karna hai Phir tere sung jeena marna hai...-