QUOTES ON #AGLAJANAM

#aglajanam quotes

Trending | Latest
21 AUG 2020 AT 23:28

Mera agle janam par bharosa nahi...
Par agle janam tujhe pana chahta hu...
Is janam thodi der kardi, Agle janam, bachpan se hi tere sath rehna chahta hu....

-


7 OCT 2020 AT 1:06

बहुत मिन्नतें की थीं परमात्मा से मैंने किसी को पाने के लिए,
शायद परमात्मा ने मुझको काबिल ही ना समझा उसके लिए,
हे परमात्मा! अगला जन्म जब भी देना तो भाग्य में मेरे उसको ही लिखना,
नहीं तो भटकती रहेगी हमेशा मेरी ये आत्मा उसको ही पाने के लिए......

-


2 JUN 2020 AT 16:14

आहिस्ता आहिस्ता जुड़ रहा था सब,,
आखिरी मे देखा तो एक निशान रह गया,,

इस जन्म मे शायद तू मेरी नहीं थी,
इंतजार का सिलसिला फिर रह गया........ ❤️

-


28 MAR 2020 AT 3:30

मेरा ये जनम तुम्हारे नाम हो चुका
अब अगर फिर से अग्ला जन्म हुआ तो
उसे सपनों के नाम करूंगी।

-


26 SEP 2020 AT 19:38

मिट न सकी रूह से शरीर की दूरी
और अगले जनम तक टल गई एक आस अधूरी

-


28 NOV 2020 AT 13:57

कुछ लिखा है तुम्हारे लिए मैंने,
जब मिलोगे तब सुनाऊंगी।
भुलाने की कोशिश है तुम्हारे प्यार को,
पर वो प्यार भुला नहीं पाऊंगी।
हमेशा खुश रहना मुस्कुराना तुम,
मैं अपने आंसू कभी नहीं बहाउंगी।
शायद नाकाम कोशिश शुरू करी है,
पर अब पीछे कदम नहीं हटाउंगी।
तुम चाहो या ना चाहो मुझे,
मैं फिर भी तुमको चाहूंगी।।

-


7 DEC 2019 AT 14:06

लो तय कर लिया वो सफर ... जिसके लिए था भेजा ..
यही करदे पूरा हिसाब-किताब ऐ ज़िन्दगी .. अगले जन्मवाला नहीं होना किस्सा ...

-


24 JAN AT 18:11

तेरी हर कहानी सुनूंगी मैं,
अगले जन्म तुम्हे जरूर मिलूंगी मैं ll

-


15 SEP 2020 AT 6:58

क्या क्या शिकायतें है तुम्हें मुझसे
लिख दो एक कोरे पन्ने पे
मै मिलुंगा दोबारा तुमसे अगले जन्म
शिकायतें दूर करके ...

-


28 JAN 2020 AT 14:50

Is janm main nahi mila to kya hua Agla janm Phir lena hai...
Tere sung ishq Phir karna hai Phir tere sung jeena marna hai...

-