आशू शुक्ला   (बस इतनी सी थी ये कहानी)
1.5k Followers · 2.4k Following

read more
Joined 8 July 2019


read more
Joined 8 July 2019

जिसे चाहा वो अब हमारा न रहा
तुम्हारे शहर में अब हमारा कोई ठिकाना न रहा
बड़ी अजीब है ये मोहब्बत की बीमारी
जो था दवा हमारी देखो आज वही हमारा न रहा

-



कोई समझे मेरे हृदय की वेदना को.
तो फिर कोई मुझे मुझ सा लगे.

-




कुछ ख्बाव थे जो बिखरने के नहीं थे ,
वो लोग भी बिछड़े हमसे ए खुदा ,जो कभी बिछड़ने के काबिल नहीं थे,

-



इंसान इंसान को भूल सकता है,
लेकिन उससे जुड़ी यादों को नहीं,

-



तनहाई में फरियाद तो कर सकता हूं मैं,
वीराने को आबाद तो कर सकता हूं मैं,
जब चाहूं तुम्हें मिल नहीं सकता मैं,
लेकिन जब चाहूं तुम्हें याद तो कर सकता हूं मैं,

-


18 NOV 2024 AT 20:35

रहने दो कुछ मुलाकातें बाकी अभी,
सुना है जो बाक़ी रहता है उसे भुलाया नहीं करते,

-


18 NOV 2024 AT 20:33

कभी महफिलें थी प्यारी हमें,
आज तनहाईओ से मोहब्बत है हमें,

-


18 NOV 2024 AT 20:31

कोई लफ्जों को लिए बैठा रहा उम्रभर,
किसी ने आंखें पढ़कर इज़हार कर दी मोहब्बत,

-


13 NOV 2024 AT 19:16

खत्म हुआ ये रोशनी का त्यौहार.
आओ लौट चले फ़िर अंधेरों की दुनिया में.

-


16 SEP 2024 AT 20:01

एक रोज़ एक किताब लिखेंगे.
जब भी लिखेंगे कुछ खास लिखेंगे.
दर्द लिखेंगे, खुशी लिखेंगे हम अपनी हर मज़बूरी लिखेंगे.
हर दिन की बात,हर रात की ख़ामोशी लिखेंगे.
हम अपने टूटे हुए अरमां की दास्तां लिखेंगे.
बहुत शिकायत हैं हमें तुमसे ऐ ज़िन्दगी.
अब तेरे ऊपर हम एक किताब लिखेंगे.
और लिखते लिखते दफ्न न हो ये ज़िन्दगी.
अब एक ही शब्द में पूरी कहानी लिखेंगे.....
वो कहते है कि...
तेरा लहज़ा तेरी बातें अच्छी लगती हैं.
तेरी सोचें, तेरी यादें अच्छी लगती हैं.
तु दे अब इल्जाम या दे अपनी चाहतें.
अब तेरी सारी सौगातें अच्छी लगती हैं....

-


Fetching आशू शुक्ला Quotes