काश कि मेरे लिए कभी वो भी रोया होता
टाइम पास तो अच्छे से बहुत किया
काश थोड़ा सा प्यार भी किया होता।।— % &-
काश कि हमें फिर से एक बार हमारे अतीत को जीने का मौका मिल जाता तो हम उन सारी गलतियों को सुधारते जिसके कारण हमारा आज बिगड़ा है।।— % &
-
तुझ संग मेरे दिन और रात,
मेरी जिंदगी बहुत अच्छी गुजरती है
बस तू साथ मत छोड़ना
तेरे साथ छोड़ देने से
जिंदगी से ये दिल रूठ जाता है।
तू कभी मत रूठना
कुछ नहीं हूं मैं तुझ बिन
कुछ चाहिए नहीं होगा मुझे
अगर साथ तेरा हो।।
तेरे बिना कोई पहचान नहीं मेरी
ऐ मेरे शब्द तू ही तो जान,शान और पहचान है मेरी।।
तुझ संग ही हंसती हूं,रोती हूं
तुझ बिन कहां मैं एक पल भी जी पाती हूं
तू सोचना भी मत मुझे छोड़ने की
जो तू भी रूठ जाए तो आखरी दिन होगा वो
मेरी जिंदगी की।।
-
एक मां जितना अपने बच्चों के लिए करती है
उतना कोई बेटी नहीं कर सकती
हम बेटियां पहले खुद के बारे में सोचते है
पर जब वही बेटी
एक दिन खुद मां बन जाती है
तब वो सब करती है
जो सिर्फ एक मां कर सकती है।।-
कभी तो जीने दो जिंदगी हमें
थक नहीं जाती हो क्या
परेशान कर- कर के हमें।।-
अहंकारी नहीं होते
बस उन्हें अधिक और बेफिजूल बोलना पसंद नहीं होता।।-
खुद को पढ़ना चाहती हूं
पर पढ़ नहीं पाती हूं
जितनी कोशिश करती हूं
उतनी ही उलझती जाती हूं।।-
अब लिखूं भी तो क्या और कैसे
दिल ही नहीं रहा मुझमें
दिल की तलाश में हूं अपने ही
काश कहीं फिर एक बार मिल जाए
दोबारा मुझे एक जिंदगी मिल जाए।।-
जब दिल में पहली बार दर्द का एहसास हुआ था
तब लिखना सीख गए थे
रोना आता नहीं था
दर्द को शब्द देना सीख गए थे
और अब दर्द हद से इतना बढ़ गया,
कि आंसू आंख में ही सुख गए
लिखना भी हम भूल गए
शब्दों ने भी हमसे नाता तोड़ लिया ।।-