जब ज़िन्दगी सिखाती है न,
तो बहुत रुलाती है।
तो वक़्त रहते सीख लो,
या हंसते-हंसते मान लो।
क्योंकि ये काल चक्र काल का,
अभिमान छीने स्वाभिमान का।-
गुणों का अभिमान
कभी भी करना ही नही चाहिये
क्योंकि मोर के पंख के बोझ ही
उसे उड़ने नही देते है।-
Chalte wokt ek per aage nikl jaata hai
toh dusra pichhe reh jaata hai,
lakin woh na kabhi abhimaan karta hai
na kabhi apmaan sochta hai,
Kuin woh jaanta hai
kismat ek kutti cheez hai
jo ek pal mein palat sakta hai....-
✍️जित
जिन्दगी, जीने का सही तरीका बता देती है ,
मुसीबत,थोड़े में भी गुजारा करना सीखा देती है !!
विकट है परिस्थितिया हाल है बेहाल अभी,
आज के हालात ही जीने की कला सीखा देती है !!
रहना सदा सभी साथ मिलकर अपनो के ,
परायी जात तो कभी भी ओकात दिखा देती है !!
ना अभिमान ना गुरुर ना ओहदा काम आता है ,
ठोकरे ही इंसान को जमीन पर चलना सीखा देती है !
जिन्दगी जीने का सही तरीका बता देती है !!-
माँ-बाप के अभिमान है बेटी
हर घर की पहचान है बेटी
दो कुल की शान है बेटी
पाती सब से सम्मान है बेटी
Happy Daughter's Day-
Tufaan jyada ho tho kashtiyaan doob jate hain..
Or ager abhimaan jyada ho tho hastiya doob jate hain..-
मैं अकेली हूँ
मेरा "मैं" मर्यादित है
हुनर का पर्दा है
सामने किरदार है
प्रतिभा है,विचार है
स्याही मेरी शान है
अपना भी अलग ही
अभिमान है।-
Abhiman
Akh samay ;abhiman korachilam tumar joikno ,
Sobar loga lagtam amadar joikno ,
Karon,
tumaka nijer thakaw bohut valo bastam oi joikno.
-
उड़ने वालों को ज़मी पर ले आती हैं,
ख्वाहिशें बादलों से बारिशें कराती हैं।-