QUOTES ON #AATEJAATE

#aatejaate quotes

Trending | Latest

इस 'मोहब्बत' की दुनिया में हमारा भी नाम होता
गर दिल की गलियों में कोई तुम सा मेहमान होता

-



जब जाना ही है एक दिन तो तुम आते क्यूँ हो
बेवजह इतनी नजदीकियाँ तुम बढ़ाते क्यूँ हो

दुनिया भर की कसमों और वादों का आडंबर
हमें इतने प्यार से रहना तुम सिखाते क्यूँ हो

तु खास है से लेकर यार तुम बहुत स्पेशल हो
तक का एक सुहाना सफ़र तुम बनाते क्यूँ हो

जब तुम कभी आना ही नहीं चाहते लौटकर
तो इस मोहब्बत की नाव में तुम घुमाते क्यूँ हो

रोज होता है तुम्हारी यादों के दफ्तर मैं आना
तो ऐसे फालतू की यादों से तुम सताते क्यूँ हो

कपिल अगर मोहब्बत है खुलकर जताओ ना
इन बेवजह की बातों में तुम उलझाते क्यूँ हो

-


6 AUG 2020 AT 14:22

Apne chehre pe muskurahat banaye rakhna..
Kyonki zindagi main aache Or bure log aate jate rahate hain..

-


28 JUL 2020 AT 13:13

Aate Jate Lamho Me Ho Tum,
Thoda Sa Ruk Jate To Dil Me Hote.

-


1 AUG 2021 AT 22:52

गैरो से अपनो का हाल क्यों पूछते हो,
उनसे ये फिजूल के सवाल क्यों पूछते हो,
क्या हूं, केसा हूं ,किस हाल में हूं
आकर के संभाल लो मुझको,
यूं आते जाते लोगो से मेरा हाल क्यों पूछते हो,

-


13 OCT 2019 AT 20:40

बड़ी खाश जगह तय की है उसने हमारी मुलाकात के खातिर
कहती है तेरे खावो में आते जाते मुझे कोई देखता नहीं

-


12 OCT 2020 AT 22:19

बिछड़ कर भी वो मुझ से दूर नही रहते है
आज भी वो ख़्वाबों में आते जाते रहते है

-


14 DEC 2018 AT 11:22

मैं हर सुबह
जाते हुए रास्तों से
आते हुए रास्तों को देखता हूँ,
ये आते हुए खाली रास्ते मुझे एहसास दिलाते है
मैं भी इस भीड़ का एक गुमनाम हिस्सा हूँ!

मैं हर शाम
आते हुए रास्तों से
जाते हुए रास्तों को देखता हूँ,
ये जाते हुए खचाखच भरे रास्ते मुझे एहसास दिलाते है
मैं इस सफ़र में कितना तन्हा हूँ!

शायद फितरत है इन्सान की
हर एक शय में कमी ढूँढ लेना,
अब हर रोज़ इन रास्तों पर
थोड़ा सा और कम होता जाता हूँ,
इन आते-जाते रास्तों पर रोज़ खुद को कहीं छोड़ आता हूँ!

#PoolofPoems

-


20 JAN 2020 AT 22:31

Aate Jaate Jo Milta Hai Tumsa Lagta Hai
Aate Jaate Jo Milta Hai Tumsa Lagta Hai
Hum To Pagal Ho Jayenge Aisa Lagta Hai
O Tere Pyaar Mein Tere Intezaar Mein
O Tere Pyaar Mein Tere Intezaar Mein
Tumse Milke Maine Jaana Ye Pyaar Bhi Ajeeb Cheez Hai
Insaan Khud Ko Bhool Jaata Hai Aisa Kyon Hota Hai
Ho...
Deewanepan Ki Ye Inteha Hai
Chehron Mein Kya Hai Chehra Tera
Tere Siva Hum Soche Bhi Kaise
Yaadon Ke Har Pal Pehra Tera
Kya Babasi Hai Jaano Sanam
Kehna Hamara Maano Sanam
Humse Poochho Tanha Rehna Kaisa Lagta Hai
Hum To Pagal Ho Jayenge Aisa Lagta Hai
O Tere Pyaar Mein Tere Intezaar Mein
O Tere Pyaar Mein Tere Intezaar Mein

-


4 JUN AT 20:48

अब तो अपनी जिंदगी में लड़के और परेशानी
दोनों एक जैसी हो गई हैं,
एक जाते नहीं कि दूसरे पीछे पढ़ जाते हैं...!!
🙎😏😂🙆🤦

-