हा मैं चालाक हूं और बहुत शातिर भी हूं,
अब लोग मुझे नादान समझ बैठे
तो इसमें मेरा क्या कसूर...!!-
Being rejected by someone in love does not hurt as much as knowing the reality of someone's false promises, false words, and false love
-
दूसरे से क्या ही उम्मीद करें
जब खुद की अपनी धड़कने भी
एक दिन किसी और के नाम से
धड़कने लगती हैं...!!-
Reveal your shortcomings only to those who can understand them, otherwise some people will not hesitate to make fun of you whenever they get a chance
-
समझ मे नहीं आता हैं
कि किनपे यकीन करें
जिनपे भी किए हैं वे
सिर झटककर चले जाते हैं,
जैसे कि वो इसी मौके की फिराक मे
हमारा भरोसा जीत बैठे हों...!!-
जिंदगी में कोई बाहर नहीं आ रही
जब से वो अपने घर से मेरी गली
दूजी बार नहीं आ रही...!!-
अपनी height छोटी हैं तो क्या हुआ,
पर बंदा तो हमको highted ही चाहिए
ताकि वो हमेशा हमारे सामने
अपने सिर व नजरें झुका कर ही बात करें...-
हमारी जिंदगी के विलन भी हम हैं
और हीरों भी हम हैं...
बस वो हमारे कार्य पर निर्भर करता हैं,
कि हम क्या बनना चुन रहे हैं...!!
-