Never underestimate yourself. You are stronger than you think. Never let your disability comes in between, to create new obstacles in your Life from growing up ✨ - Sandeep Maheshwari
I am proud of myself as I am 💕 Thank You Sandeep Sir for your inspiration ✨ Happy World Disability Day (3rd December) 🌸 To all the people out there🦋
-
अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस
कौन है विकलांग ?
वो जिनके पास पाऊं नही हैं
वो जिनके पास हाथ नहीं हैं
वो जिनके पास आँख नहीं है
वो जिनके अंदर असहजता है
वो जो बीमार हैं दिमागी तौर पर
नही ये वो हैं
जो इसका इस्तेमाल कुचलने में करते हैं
जो इसका इस्तेमाल हिंसा में करते हैं
जो इसका इस्तेमाल गंदी नजर में करते हैं
जो छीन लेते हैं सहजता किसी महिला की
जो लहू लुहान कर देते हैं ज़िंदगी कई ।
©केशव
-
" सहारे की ज़रूरत जरूर होती है उन्हें,
मगर सिर्फ इसलिए दया के पात्र नहीं हैं वो,
बड़े नाज़ों से पाला है,उनकी भी माओं ने उन्हें,
और है उनमें भी बहुत सी काबिलियत,
इसलिए भले ही दिव्यांग हैं वो पर,
समाज पर बोझ ना समझिये उन्हें ! "
👉 दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं बल्कि एक चुनौती है ! जो सामान्य लोगों से उन्हें विशेष बनाती है ! .....आज विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर देश के उन सभी दिव्यांगजनों को शुभकामनाएं, जिन्होंने अपनी शारीरिक अक्षमता को कभी जीवन की बाधा नहीं बनने दिया और आत्मविश्वास से जीवन की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। आइए हम सब मिलकर दिव्यांगों की यथासंभव मदद करने का संकल्प लें ! "🤝💐-
वे असमर्थ नही है
उन्होंने सामर्थ्य से साकार किया है जीवन
वे जी हुई अपनी हर श्वास पर ठोक सकते हैं
अपनी पीठ
असमर्थ हम हैं
जो शारीरिक दक्षता के बाद भी
पीड़ित हैं द्वेष से दूषित
विकलागं सोच से।
#WorldDisabilityDay-
There's a huge difference between sympathy and empathy; and how this manifests into our attitude towards those who aren't as privileged as us, makes us who we are!
-
लोग कहते हैं, मैं कमतर हूँ l
मैं मानता हूँ कि मैं औरों से बेहतर हूँ ll
लोग कहते हैं, मैं कमजोर हूँ l
मैं कहता हूँ कि मैं जीत की कोशिश करता पुरजोर हूँll
लोग कहते हैं, मेरे अंगों में नहीं है जान l
मैं मानता हूँ कि मेरे हौसलों में है उड़ान ll
यकीन है मुझे मैं एक दिन छू लूँगा आसमान ll
*अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ*-
"Ability is not physical or mental possession.
It's to think and act beyond these."
-
Physical #Disability is just a state of bodies lack of healthy Life. Should not be effected to educational, social and economical #Life. #KunjKalrav #WorldDisabilityDay
-
जिंदगी की दौड़ मे सब ने हिस्सा लिया
किसी की जीत हुई तो कोई दौड़ना सीख गया।-