PIYUSH ANAND   (PIYUSH ANAND)
1.2k Followers · 703 Following

read more
Joined 25 January 2020


read more
Joined 25 January 2020
31 MAY 2022 AT 19:45

"करके ये इरादा थाम रहे हैं तुम्हारा हाथ !
कि चाहे आए कोई भी तूफान जिंद़गी के सफ़र में,
छोड़ेंगे नहीं किसी भी दौर में हम तुम्हारा साथ ! "
-पीयूष आनन्द

" ईश्वर की कृपा,बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद और सभी परिजनों,शुभचिंतकों से मिले प्रेम,स्नेह एवं आशीर्वचनों से मेरी प्यारी बहन सौभाग्यकांक्षिणी प्रज्ञा भारती का विवाह आयुष्मान ई० रत्नेश कुमार झा जी के संग 27/05/22 को हिन्दू रीति रिवाज के साथ हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। इससे पूर्व 26/27 को मेंहदी और हल्दी की रस्म और सत्यनारायण पूजा भी उल्लास के माहौल में हुई !........मुझसे छोटी बहन जिसे बचपन से हमेशा प्यार, दुलार और स्नेह दिया है और जो आज बड़ी होकर B.Sc (Physics Hon.), B.Ed कर CTET भी Qualified है ... इसके हमारे नजरों से जरा दूर जाने का ग़म तो है लेकिन एक सुशिक्षित,सुसभ्य और आर्थिक रूप से भी समृद्ध परिवार में जाने की बेह़द खुशी भी है ! ..... वैवाहिक कार्यक्रम और सभी रस्मों में अपनी उपस्थिति से हमें अनुगृहित करने वाले सभी परिजनों,परिचित आगुंतकों और अतिथियों को और कार्यकर्ता के रूप में योगदान देने वाले सभी को धन्यवाद और आभार। उम्मीद है कि हमारे और आप सभी के आशीर्वाद से वर-वधू के जीवन में

"विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहेगा,
इनके जीवन मे प्रेम का सागर यूं ही बहता रहेगा,
दुआ है रब से सुख और
समृद्धि से जीवन हमेशा भरा रहेगा !"

-


3 MAY 2022 AT 19:54

" विक्रमी रूप नूतन अर्जुन-जेता का,
आ रहा स्वयं यह परशुराम त्रेता का।
यह उत्तेजित, साकार, क्रुद्ध भारत है,
यह और नहीं कोई, विशुद्ध भारत है ।"

~'परशुराम की प्रतीक्षा'-रामधारी सिंह दिनकर

👉 भगवान विष्णु के छठे अवतार, अन्याय अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष का संदेश देने वाले, शस्त्र व शास्त्र के धनी भगवान परशुराम जी की जयंती की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।🙏

" अक्षय रहे सुख आपका,
अक्षय रहे स्वास्थ्य आपका,
अक्षय रहे धन आपका,
अक्षय रहे प्रेम आपका,
अक्षय रहे रिश्ता हमारा ! "

👉अक्षय तृतीया के पावन पर्व की हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं! जगत के पालनकर्ता भगवान श्री विष्णु जी और माँ लक्ष्मी जी से प्रार्थना है कि यह पर्व सभी के जीवन में संपन्नता, आरोग्यता व प्रसन्नता का संचार करे।🙏 💐

👉सभी मुस्लिम भाई-बहनों को ईद-उल-फ़ित्र की मुबा़रकबाद ! रोज़े-ईद को ख़ुशी का दिन क़रार दिया गया है ! मेरी दुआ है कि अल्लाह आप सभी को ईद के
मुक्कदस मौके पर तमाम खुशियां अता फरमाए और आपकी इबादत कुबूल करें ! हमें भी अपनी दुआओं में याद रखना !🕌🤲🤲💐

-


10 APR 2022 AT 11:19

" श्रीराम से सीखिए करूणा !
श्रीराम से सीखिए शांति और संयम से रहना !
श्रीराम से सीखिए वचनों को
निभाने के लिए प्रतिबद्ध होना !
श्रीराम से सीखिए सच्चाई की मूरत,
और अच्छाई का प्रतीक बनना ! "

" सनातन मूल्यों के नायक, मानवता के आदर्श,
भारतीय अस्मिता के प्रतीक, जन-जन के आराध्य,
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्म भारतीय चेतना का जन्मदिवस है ! रामनवमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ! "🏹🙏

-


27 MAR 2022 AT 17:50

" मैं बदलते हुए हालात में ढल जाता हूं,
देखने वाले अदाकार समझते हैं मुझे ! "

" साथियों कहते हैं कि,ये दुनिया एक रंगमंच है और हम सभी अभिनेता हैं, और यदि हम जिंदगी में खुद के द्वारा निभाए जाने वाले किरदारों पर गौर करें तो ये बात फिट बैठती है ! हम सब अपने हिस्से का अभिनय किए जा रहे हैं और जिंदगी के हर पड़ाव में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास ही हमारी सबसे अद्भुत कला है !
...आज विश्व रंगमंच दिवस है, जिसका उद्देश्य दुनिया में रंगमंच को बढ़ावा देना और लोगों को रंगमंच के सभी रूपों से अवगत कराना है !
भारत को देखें तो,यहाँ रंगमंच कथा के रूप में प्रारंभ हुआ,जिसमें सस्वरपाठ,गायन और नृत्य रंगमंच के अभिन्न अंग बन गए ! भारतीय कथाओं, साहित्‍यों और कला के अन्‍य सभी रूपों को भौतिक रूप में प्रस्‍तुत करने के लिए रंगमंच का निर्माण किया गया ! और दिवस के इतिहास को देखें तो अंतरराष्ट्रीय थियेटर इंस्टिट्यूट की ओर से 1962 से प्रतिवर्ष 27 मार्च को ये दिवस मनाया जा रहा है, पेरिस में 'थियेटर ऑफ नेशन्स' सीजन की शुरूआत का भी यह दिन है !

" इक पुर-कशिश कहानी के किरदार की तरह !
हर शख़्स जी रहा है अदाकार की तरह...! "

➡ रंगमंच आज़ाद करता है मन को रूढ़िवादी सोच से,और उन किरदारों को निभाने की आज़ादी देता है जिसकी हम कल्पना मात्र कर सकते हैं ! रंगमंच की विधा से जुड़े सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं !👍💐

-


20 MAR 2022 AT 20:24

" प्रसन्नता वो औषधि है जो दुनिया के किसी बाजार में नहीं सिर्फ अपने अन्दर या आसपास ही मिलती है !
कहा भी गया है कि '' या तो दीवाना हँसे या तू जिसे तौफ़ीक दे, वरना इस दुनिया मे आके मुस्कुराता कौन है ! "
👉आज विश्व प्रसन्नता दिवस पर मेरी यही कामना है कि
आप सभी हमेशा खुश रहें ! और अपने आसपास के लोगों को भी खुश रखें क्योंकि खिली मुस्कान ही हर दर्द की दवा है ! और दिन तो गुजर ही जातें हैं चाहे अच्छे हों या बुरे तो क्यों न इसे मुस्कुरा कर गुजारा जाए !..'' So Don't worry be Happy always ''...Happy International Day of Happiness.💐😍

-


18 MAR 2022 AT 19:26

" जोश है जश्न है, रंग भरी पिचकारियाँ है,
और अंबर में उड़ रहा गुलाल है !
रंग भर-भर लोटा-बाल्टी डाल रहे
चेहरों पर उल्लास है और
गली-गली में जोगीरा की टोलियाँ 
बाँट रही हास्य-हुलास है !
ब्रज में राधा के पीछे डोल रहे हैं,
कन्हैयालाल भी क्योंकि होली है !
मौसम में भी छाई है मादकता,
फागुन का यह जोश है ! "

👉 प्रेम बरसे ऐसी हो हमारी बोली,
सौहार्द का रंग बरसे ऐसी हो होली !...रंगों का तरंग हम सबके जीवन में लाए नई उमंग, यही कामना है, आप सभी को प्रेम और सौहार्द के रंगोत्सव होली की अनंत शुभकामनाएं !🎨🤗🥰💐

-


18 MAR 2022 AT 9:22

" खुशी के रंग हो ,अपनों का संग हो
सभी रहे मिलजुल के कहीं ना कोई जंग हो,
प्यार की गुलाल हो ,सबकी देखभाल हो,
खुशियां बरसे हर आंगन में,
किसी के दिल में ना कोई मलाल हो ! "....

...रंगों का तरंग लेकर आए आपके जीवन में नई उमंग, यही कामना है...Yourquote से जुड़े सभी मित्रों आप,आपके परिवार और सभी दोस्तों को मेरी ओर से प्रेम और सद्भाव के त्योहार रंगोत्सव होली की हार्दिक शुभकामनाएं !🎨🥰🤗💐

-


8 MAR 2022 AT 19:29

" कभी मां, कभी बहन,कभी पत्नी तो कभी
दोस्त आदि के रूप में महिलाएं हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा तो होती ही हैं, साथ ही किसी भी परिवार समाज और देश की तरक्की में भी वो अपनी अहम भूमिका निभाती हैं !
इसलिए जब महिलाओं को बराबरी का हक मिलेगा, वो सम्मान से इस समाज में रह पाएंगी, तभी तो हमारा समाज एक सभ्य समाज कहलाएगा ! और 'यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमंते तत्र देवता ' का मंत्र देनेवाले और देवियों की पूजा करने की परंपरा का निर्वाह करने वाले हमारे देश में तो महिलाओं को उचित सम्मान और अधिकार मिलना ही चाहिए सिर्फ महिला दिवस के दिन नहीं बल्कि हर दिन ! ...और जो लोग औरतों को कमजोर समझते हैं, उन्हें समझना चाहिए कि 'औरत ख़ुद एक बहुत बड़ी ताक़त है , इतनी बड़ी कि 'मर्द' पैदा करती है । "
" आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के इस विशेष अवसर पर मुझे जन्म देने वाली मां और स्नेह लुटाने वाली बहनों के साथ ही वो सभी लड़कियां या महिलाएं जो WA, YQ,FB आदि सोशल मीडिया से मुझसे जुड़ी हुई हैं और जो सहकर्मी हैं उनके साथ ही दुनिया की सभी महिलाओं को दिवस विशेष की हार्दिक शुभकामनाएं ! "👩‍🦱❤👍✌💐✍️

-


1 MAR 2022 AT 12:59

" हे कण-कण में बसे शंकर,
हे डमरुधारी पार्वती पति शंकर,
आप तो वो भोलेभंडारी हैं,
जो जगत के समस्त पापियों पर भारी हैं !
हे कैलाश पर बसे गौरीशंकर,
आप तो जटा-जूट गंग बलिहारी हैं !
हे आदि-देव, महादेव, नीलकण्ठ,
गले में सर्प लपेटे हे शिवजी
नन्दी तो आपकी सवारी है !
हे दीनबंधु इस अबोध को भी,
सुख-शांति का दें वरदान बस यही अरज है,
हे मोक्ष सुख दाता, विधाता
माता पार्वती और आपको मेरा बारंबार नमन है !"

👉 सृष्टि के चराचर में बसे,अनादि-अनंत भगवान् श्री शिव की कृपा हम सभी पर सदा बनी रहे, और ईश्वर हम सभी को स्वस्थ और प्रसन्न रखें, यही प्रार्थना है !🙏
...आप सभी शिवभक्त श्रद्धालुओं और व्रतियों को
को शिव-पार्वती मिलन के पावन पर्व महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं। ऊं नमः शिवाय। हर हर महादेव !🙏🙏

-


25 FEB 2022 AT 20:52

" युद्ध को वे दिव्य कहते हैं जिन्होंने,
युद्ध की ज्वाला कभी जानी नहीं है ! "

" समस्या युद्ध की हो अथवा प्रेम की,
कठिनाइयाँ सर्वत्र समान हैं ! "
- दिनकर
" कोई भी पिछला युद्ध नहीं जीता,
और ना ही कोई अगला युद्ध जीतेगा ! "
- एलेनोर रोसवैल्ट

" युद्ध मारक होता है कई अर्थों में
युद्ध के मैदान से परे
युद्ध मार करता है आत्मा के अंतिम छोर तक..!"
...... रुस-युक्रेन युद्ध.....
👉मैंने जितना इतिहास पढा है
उससे इतना ही जान पाया कि युद्ध के शुरू और ख़त्म होने की तारीखें दर्ज होती हैं लेकिन युद्ध हमेशा दो देशों के व्यक्तिगत मामलों से शुरू होकर मानवता के विनाश पर समाप्त होते है ! हालांकि ये भी विडंबना ही है कि
संसार वाले युद्ध से तो नफ़रत करते हैं लेकिन, योद्धाओं से प्रेम करते हैं इसलिए इस युग का सबसे बड़ा अभिशाप रहेगा कि युद्ध करने वाले महान थे और प्रेम करने वाले निठल्ले !... हां मगर चाहे जो भी कारण हो, इस युग में भी हरेक युद्ध के बाद ही सही शांति और सद्भाव का संदेश देने वाले संत-महात्माओं की याद पड़ती है !👏

" न जीतने में जीत है, न हारने में हार है,
एक ही प्रमाण है कि बस युद्ध में संहार है ! "

-


Fetching PIYUSH ANAND Quotes