-
आजाद कर दे तेरी यादों की जेल से
बाहों में कैद करने का मौसम आया है !!-
Should I shave my legs or not?
After much pondering...nah.
Winters are meant to 'let it grow' 😂-
मोहब्बत की इसको एसी ढंड लग गई,
कि दिल भी उसके प्यार मे बीमार पर गई |-
ये हिसाब बड़ा महँगा पड़ेगा तुमको,
कीमत मेरे जज्बातों की तुम्हारी औकात में नहीं है !!-
ये तड़प, बेखुदी और मोहब्बत का दर्द.!!!
बेठो मेरे पास, आज़ हिसाब करते है.।।।-
#winterspecial☃️
वो तुम्हारा मुझसे सर्दियों की सुबह में मिलने आना।
वो देखते ही अपने ठंडे हाथों से यूँ कसकर गले लगाना।
वो तुम्हारा मुझसे मेरे हिस्से की भी चॉक्लेट छीन के खाना।
वो एक वक्त के बाद भी ज़िद करना की अब वापस लौटकर नही जाना।
वो 'कुछ समय और-2' करके वक़्त के बाद भी घंटो बिताना।
वो अंदर ही अंदर डरना की कोई देख ना ले वरना क्या कहेगा ज़माना। #YQJAYSAHU
-
इन दिनों हमें नींद नहीं आ रही
ऊपर से सर्द रात में बत्ती नहीं आ रही
हम परेशां है सर्दियां बीतने को है
और तेरे आने की खबर नहीं आ रही-
इक फूल है जो मुरझा रहा है, फिर परेशां एक तितली हो रही होगी ।
दिसंबर में हो रहा है कोहरा घना, जनवरी में तुम्हारी याद धुंधली हो रही होगी।-
जो पानी से नहाता हैं वो लिबास बदलता है
जो पसीने से नहाता है वो इतिहास बदलता है
जो ठंडी म नही नहाता है वो perfume बदलता है 😄👌-