Same search, different place
Same heart, different cage
Same eyes, different fate
And one day, she found herself fourteen again!-
आज जमाने बाद देखा है उसे जी भर कर
ना जाने क्यों फिर भी बीच में कोई अपनापन बाकी
लग रहा है!
सन्नाटे का शोर सुन रहे थे कल तक दोनों
और आज सिसकियों की खामोशी भी नहीं काफ़ी है!
-
My broken friendship
Is like a knot,
soothes the boundaries
yet corrosive nature.
-
Trauma mixed with aroma of love will
always hurt you,
more than the happiness
after getting out of deceit!
-
Dark night with his lame jokes
A tear dropped and a heart broke
Lingering silence mixed with her vanilla scent
Air kissed wounds with purple edges
A known pain with new eyes
Beauty prevails yet somewhere love dies
Is this what a beginning feels like?
Or is this just another beloved?
-
गलियां ये पुरानी, लगती अब अनजान हैं
महकती ये रातें, जैसे झूठी शान हैं
भूलना चाहे कोई वो किस्से, तो कैसे भूले
धुआं तो धुआं, अब तो हवा भी एक ज़हरीला पान है !
वो कहते हैं कि तुम ढूंढ लेना एक नया अजनबी फिर से
जैसे दिल जौहरी से ज्यादा हीरे का कद्रदान है !
ना तलाशना मुझे दोबारा कभी,
तुम्हारे सिवा किसी में खोने की चाहत नहीं,
जो मिल जाएं आंखें कभी किसी हसीं से
देख लेना उन्हें भी एक नजर, आगे यूं ही बढ़ना नहीं !
तारीफें तो सुनी तुमने पहली भी बहुत होगी,
पर जब कोई याद दिलाए फिरसे इस अरसे की
चलते रहना, रुक जाना नहीं!
-
A string tied her heart,
knots joined its parts
A glimpse of hope she had seen,
darkness brought it into being
She tried to hold on
All knots broke this time.
-