तुम्हारे प्रेम में.. 💕   (Mukul Tiwari)
1.7k Followers · 92 Following

read more
Joined 28 February 2018


read more
Joined 28 February 2018

मैं चुप था,
पर तुम्हारे शब्दों ने
मेरे मन की खामोशी में
अद्भुत सरसराहट भर दी!

मैंने अपनी उंगलियाँ
तुम्हारी कल्पना की
रेखाओं में डुबो दीं..

और पाया तुम्हारा हर भाव
मेरे अंतस में
पूर्व से ही कहीं उपस्थित था।

जानती हो
तुम्हारा मुझे यूँ मिलना
जैसे सूखी धरा पर
बरखा की पहली बूँद का गिरना।

प्रिय!
तुम्हारे शब्दों ने मुझे
मेरे मौन मन को
सुनना सिखा दिया है... ☺️💕

-



दो दिल मिल रहे हैं
मगर
चुपके चुपके..🎶💞

-



बातें सिर्फ बातों तक ही सीमित रह जाती हैं
यदि दो लोगों के मध्य प्रेम है सच में

तों उन्हें उसमें
निरंतरता रखनी पड़ेगी

प्रेम करने की भी
और प्रेम निभाने की भी!

प्रेम देने की भी
और प्रेम लौटाने की भी!!

-



रंग बिरंगी नावें.. ☺️

-


Fetching तुम्हारे प्रेम में.. 💕 Quotes