Vishal Shukla   (Vishshbad)
807 Followers · 64 Following

Walk alone
Joined 10 May 2019


Walk alone
Joined 10 May 2019
25 AUG 2023 AT 13:23

मैं, उन सबके बहाने, इसलिए भी, सुनता नही....
माफ़, भले कर देता हूं, पर कभी, भुलता नही!!

-


19 AUG 2023 AT 23:06

पूछ, तो, वक्त, किस, तरह, कट रहा है
बे, वजह ही, रोने का, मन, कर, रहा है

-


10 AUG 2023 AT 0:45

कुछ बाते, इतनी सच्ची, और ऐसी, जहर, होती है
बेवफाई मिले, तब जाकर, वफ़ा की, कदर ,होती है

-


9 AUG 2023 AT 19:51

मेरी, इबादतों को, वो कबूल करे, कुछ, ऐसे
सिर्फ, सजदा करूं, तो हर रिश्ता, संवर जाएं
शिकायतें रख के, भले कोई , मिल ले हमसे
रूखस्ती के वक्त ,घर अपने, मुस्कुरा कर जाएं

-


9 AUG 2023 AT 0:38

ये रास्ता, जो, मुश्किल होता जा, रहा है
वक्त भी तो, संगदिल, होता जा, रहा है
मैं, गलत दुआ, मांग रहा हूं, उस रब, से
फिर भी वो, रहमदिल, होता जा, रहा है

-


4 AUG 2023 AT 0:06

दिन कुछ, इस तरह, गुजर रहे है
दिल की सुनकर, खुद, डर रहे है

-


30 JUL 2023 AT 22:35

दगाबाज मोहब्बत भी एक चिराग जला जाती है
अच्छे, बुरे अहसास का फर्क तक मिटा जाती है

-


27 JUL 2023 AT 20:25

हम भी, अपनी मोहब्बत में,
कमाल जरा, ये, रखते है
शेर लिखे, या, सुने किसी का,
ख्याल, तेरा ही करते है

-


27 JUL 2023 AT 16:20

जो इश्क, पे, बेशुमार, यकीं करते है
वो कभी, पीछे से, वार, नही करते है

-


27 JUL 2023 AT 15:01

ना पूछ ज़माने के, कितने तीर, कितने खंजर, जाया हो गए
सांस तब टूटी जब सुना वो किसी और के, हमसाया हो गए

-


Fetching Vishal Shukla Quotes