It was fine when books
reminded me of you.
But it got terrifying the day
I started to look for you in poems.
-
It took me enough strength to
backspace every feeling and act as if
the world just didn't turn
upside down when you left .-
सुनो न...
ज़िक्र करते हैं तेरा इस क़दर अल्फाज़–ए–महताब..
की दुनियां शायरी को मिरी जुनूँ–ए–इश्क़ कहती है
❤️❤️❤️-
Har waqt koi sath rahe ye jaruri toh nahi..
Kabhi kabhi kuch waqt ki dooriyaan bhi sukoon deti hai..💔-
मेरी संगत का मज़ाक ना उड़ाओ यारो,
पंकज नाम है, कीचड़ में ही खिलता हूँ।-
Dear Doctors',
Thanks for prescribing us the medicines,
Thanks for saving our lives from every inch.
-
जायज़ हैं तेरी चाहतें, मगर तेरा झिझकना भी ज़ाहिर है;
तू अल्फाज़ों में बयां तो कर, हम इंतजार के कायल हैं !-
जज्बातों को दिल के कलम से लिख लेता हूं
बस में ऐसे ही ज़िन्दगी जी लेता हूं।।।-
याद है वो दिन जब हम मिले
मेरी पलके झुकी हुई
और तुम थे दूर खड़े
दिल की धड़कन थी जोर
और हमारे बीच वो दोर
तेरा यू पास आना
या मेरा वो मुस्कुराना
क्या याद है तुम्हें वो दिन🖤-
अफ़्सुर्दा दरारें छिपी इन रंगों के पीछे
मैं इक घर की दीवार से ज़्यादा कुछ भी नहीं-