हौसला देते हैं मुझे वो ये कह कर कि कल हालात अच्छे होगें।
अफ़सोस तो बस इतना है कि वो कहते नहीं,
'कल हम किरदार अच्छे होगें!'
-
I love not to love.
Because the heartbreaks don't hurt me,
they haunt me.-
ज़ाया क्यूँ करूं मैं शिकायतें उनपर ?
जो मेरी दहलीज़ से लौट गए,
मुझे गुनहगार कह कर!
-
जिसे दिन-रात चाहा था , उसे खुद से बिछड़ते देखा ।
लाख बचाया जिसे दुनिया की तपिश से, उसे अंगारों में दहकते देखा ।
ज़िन्दगी की इन तंग गलियों में आज उसका आना हुआ ,
और एक बार फिर उस पहचानी-सी सूरत को मैंने गैर बनते देखा ।-
कैद करके जज़्बातों को वो सुकून बयां करते हैं।
किस हक़ से नाराज़गी ज़ाहिर करूं मैं उनसे?
इस हुनर में मग़रूर हम भी तो रहा करते हैं!-
जायज़ हैं तेरी चाहतें, मगर तेरा झिझकना भी ज़ाहिर है;
तू अल्फाज़ों में बयां तो कर, हम इंतजार के कायल हैं !-
महज़ इत्तेफ़ाक़ नहीं था तेरा रूख़सत होना,
दुआ मांगी थी कि कंधों का बोझ हल्का हो!-
तुम मोहब्बत तो बेपरवाह लुटाते हो
मगर आईने में बैठे शख़्स को,
क्यों अब भी तलब है तेरी चाहत की ?-
वो कुछ यूं हार बैठे हैं हमें इश्क़ की सौदेबाज़ी में,
चाहतें फ़ना हो चली हैं मेरे यार की धोखेबाज़ी में!-