गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूँ पाय
बलिहारी गुरु आपने, जिन गोविंद दियो बताय
'कबीर साहब'
यह है शिक्षक की, गुरु की महिमा।
यह कोई अतिशयोक्ति नहीं है अपितु
सार्वभौमिक सत्य है। हम सदैव ही
ऋणी रहेंगे अपने शिक्षकों के।-
अज्ञानी को भी ज्ञान के पथ पर चला दिया।
शिक्षक ने अपने शिष्यों का जीवन बना दिया।
अँधकार में कभी कहीं हम डूबने लगे।
शिक्षक के ज्ञानपुंज ने पथ को दिखा दिया।
जब कोख में पनप रहे थे सबसे बेखबर।
माँ के ही ज्ञान ने हमें सब कुछ सिखा दिया।
जीवन की राह में कहीं जो गिर पड़ें कभी।
शिक्षक ने बाँह थाम के हमको उठा दिया।
बढ़ता वही है याद रखा जिसने है सबक।
थम सा गया है जिसने सबक को भुला दिया।
-
they can steal your notes, but they can't steal your intelligence.
And
They can copy your work, but they can't steal your talent /ability .-
अब तक सीख रहा हूँ मैं
जो सीख जाना था मुझे
हर वक़्त नए सबक हैं
मेरे सामने आते जाते
किताबों में नही है वो
जो दुनियावाले सिखाते
आपने जो पढ़ाया था
वो कहाँ काम आता है
जब फिसल जाता हूँ
बस वहाँ काम आता है
#teachersday-
दस्तूर-ए-दुनियां बेगैरत से,
काली वादियों के फेरे लगवाती है ।
वहीं उस्ताद काली तख्ती से,
जीना मुकम्मल बतातीं है ।
-
अपना भविष्य अंधकारमय करके हमको चमकना सिखाया है
गुरु की क्या तारीफ करूँ जो खुद के जीवन से जलना सिखाया है-
It's rightly said that teaching is not a service or job or profession. It is the Pillar of society.
-