YourQuote Didi   (YQ Hindi)
2.3M Followers · 274 Following

read more
Joined 1 February 2017


read more
Joined 1 February 2017
AN HOUR AGO

स्वप्न नहीं है यह जीवन

-


8 HOURS AGO

सपनों का शहर

कहते है
यहाँ सपने बिकते हैं
उम्मीदों, हसरतों, ख़्वाहिशों के
अच्छे दाम मिलते हैं
कोई किसी से कुछ नहीं कहता
लाख चाहे हो दम घुटता
अपने दायरों में यूं सिमट कर रहते हैं
भूले से मुस्कुरा दें तो ख़ता समझते हैं
सपनों के बोझ तले, ये शहर
दम तोड़ रहा है
भर गई हैं तमाम सड़कें इस क़दर
आसमान में भी आरक्षण हो रहा है

'ज्योति कुंदर'

-


8 HOURS AGO

मिलना और बिछुड़ना दोनों जीवन की मजबूरी है।
उतने ही हम पास रहेंगे, जितनी हममें दूरी है।

शाख़ों से फूलों की बिछुड़न, फूलों से पंखुड़ियों की
आँखों से आँसू की बिछुड़न, होंठों से बाँसुरियों की
तट से नव लहरों की बिछुड़न, पनघट से गागरियों की
सागर से बादल की बिछुड़न, बादल से बीजुरियों की
जंगल जंगल भटकेगा ही, जिस मृग पर कस्तूरी है।
उतने ही हम पास रहेंगे, जितनी हममें दूरी है।

सुबह हुए तो मिले रात-दिन, माना रोज बिछुड़ते हैं
धरती पर आते हैं पंछी, चाहे ऊँचा उड़ते हैं
सीधे सादे रस्ते भी तो, कहीं कहीं पर मुड़ते हैं
अगर हृदय में प्यार रहे तो, टूट टूटकर जुड़ते हैं
हमने देखा है बिछुड़ों को, मिलना बहुत ज़रूरी है।
उतने ही हम पास रहेंगे, जितनी हममें दूरी है।

-डॉ० कुँअर बेचैन

-


9 HOURS AGO

चाँदनी से भर गया आँगन

-


11 HOURS AGO

नहीं सुनता हमारी दिल

-


13 HOURS AGO

मोहब्बत दिल में हो तो

-


15 HOURS AGO

लेखन में अंतिम जैसा कुछ नहीं होता। हर रचना के छोर खुले होते हैं। अर्थात उसमें बेहतरी की गुंजाइश होती है साथ ही उसको बेहतर ढंग से समझे जाने की संभावना बनी रहती है।

-


17 HOURS AGO

स्कूल का आख़िरी दिन

-


20 HOURS AGO

कल की चिंता छोड़ो

-


22 HOURS AGO

दूसरों के प्रति ईमानदारी स्वयं के प्रति ईमानदार रह कर ही सुदृढ़ होती है।

-


Fetching YourQuote Didi Quotes