तलवार बनो दर्द के मारे हुए लोगो
यूँ हार के बैठो नहीं हारे हुए लोगो
हिम्मत हो तो ताबीरें भी करती हैं इनायत
आँखों में चलो ख़्वाब सँवारे हुए लोगो
मुहताज उसी दर के हैं हाकिम कि ग़नी हों
जाओ न कहीं हाथ पसारे हुए लोगो
सहरा से चले आ भी गए दार-ओ-रसन तक
होना था जिन्हें वो न हमारे हुए लोगो
यारों ने 'अनीस' अपने निबाही नहीं यारी
मीठे थे जो दरिया वही खारे हुए लोगो
'अनीस देहलवी'
-
YourQuote Didi
(YQ Hindi)
2.4M Followers · 236 Following
Much awaited iOS Update! Please update.
Joined 1 February 2017
18 MINUTES AGO
14 HOURS AGO
जीवन एक सुंदर तोहफ़ा है, जिसे हर दिन नए अवसरों के साथ हमें सौंपा जाता है। इसका मूल्य समय और अनुभव से समझ आता है। सुख-दुख, आशा-निराशा मिलकर इसकी गहराई रचते हैं। इसे संजोना, साधना और सार्थक बनाना हमारी सच्ची ज़िम्मेदारी है।
-
6 SEP AT 23:23
तू नहीं तो ज़िंदगी में और क्या रह जाएगा
दूर तक तन्हाइयों का सिलसिला रह जाएगा
कीजिए क्या गुफ़्तुगू क्या उन से मिल कर सोचिए
दिल-शिकस्ता ख़्वाहिशों का ज़ाइक़ा रह जाएगा
दर्द की सारी तहें और सारे गुज़रे हादसे
सब धुआँ हो जाएँगे इक वाक़िआ रह जाएगा
ये भी होगा वो मुझे दिल से भुला देगा मगर
यूँ भी होगा ख़ुद उसी में इक ख़ला रह जाएगा
दाएरे इंकार के इक़रार की सरगोशियाँ
ये अगर टूटे कभी तो फ़ासला रह जाएगा
'इफ़्तिख़ार इमाम सिद्दीक़ी'-