सोचते बहुत हो तुम
-
YourQuote Didi
(YQ Hindi)
2.4M Followers · 236 Following
Much awaited iOS Update! Please update.
Joined 1 February 2017
17 OCT AT 23:30
सौ रंग है किस रंग से तस्वीर बनाऊँ
मेरे तो कई रूप हैं किस रूप में आऊँ
क्यूँ आ के हर इक शख़्स मिरे ज़ख़्म कुरेदे
क्यूँ मैं भी हर इक शख़्स को हाल अपना सुनाऊँ
क्यूँ लोग मुसिर हैं कि सुनें मेरी कहानी
ये हक़ मुझे हासिल है सुनाऊँ कि छुपाऊँ
इस बज़्म में अपना तो शनासा नहीं कोई
क्या कर्ब है तन्हाई का मैं किस को बताऊँ
किरनों की रिफ़ाक़त कभी आए जो मयस्सर
हमराह मैं उन के तिरी दहलीज़ पे आऊँ
'अतहर नफ़ीस'
-