YourQuote Didi   (YQ Hindi)
2.4M Followers · 236 Following

Much awaited iOS Update! Please update.
Joined 1 February 2017


Much awaited iOS Update! Please update.
Joined 1 February 2017
4 HOURS AGO

हम भी देखते हैं

-


6 HOURS AGO

नज़ाकत 4 पंक्तियों में

-


11 HOURS AGO

रोक न पाओगे ख़ुद को

-


13 HOURS AGO

करुण रस कविता

-


14 HOURS AGO

डॉक्टर्स डे केवल धन्यवाद का दिन नहीं, यह श्रद्धा और कृतज्ञता का अवसर है। जब जीवन डगमगाता है, तब डॉक्टर न केवल इलाज करते हैं, बल्कि विश्वास भी देते हैं। उनके ज्ञान, धैर्य और मानवीय संवेदना से ही जीवन की डोर बंधी रहती है। हर नब्ज़ में वो सिर्फ़ धड़कन नहीं, उम्मीद भी तलाशते हैं। समाज के इन मौन प्रहरियों को नमन।

-


15 HOURS AGO

हज़ारों मुश्किलें आती हैं लेकिन

-


30 JUN AT 23:46

"नीला रंग"

अगर कभी मैं खोज पाया नीला रंग
तो वह आसमानी छतों और सागर की
दरियों में नहीं होगा
होगा वह क़लम से लहूलुहान काग़ज़
की रेखाओं में

अगर यह भी न हुआ,
मैं खोज निकालूँगा उसे अंतरात्मा की
परछाइयों में।
मैंने नील से कपड़े धोती

माँ के हाथों में नीला रंग देखा है।
मैंने देखी है नीली पतंगे, नीले पहाड़,
नीले जंगल,
और नीला कमल, नीला रक्त भी।
काश! यही नीला रंग होता मेरी
ज़िंदगी का।

'अंकुर मिश्र'

-


30 JUN AT 23:42

मेरा उसका परिचय इतना
वो नदिया है, मैं मरुथल हूँ।

उसकी सीमा सागर तक है
मेरा कोई छोर नहीं है।
मेरी प्यास चुरा ले जाए
ऐसा कोई चोर नहीं है।
मेरा उसका इतना नाता
वो ख़ुशबू है, मैं संदल हूँ।

उस पर तैरें दीप शिखाएँ
सूनी सूनी मेरी राहें।
उसके तट पर भीड़ लगी है
कौन करेगा मुझसे बातें।
मेरा उसका अंतर इतना
वो बस्ती है, मैं जंगल हूँ।

उसमें एक निरन्तरता है
मैं तो स्थिर हूँ जनम जनम से।
वो है साथ साथ ऋतुओं के
मेरा क्या रिश्ता मौसम से।
मेरा उसका जीवन इतना
वो इक युग है मैं इक पल हूँ।

'अंसार कम्बरी'

-


30 JUN AT 21:00

अगर मुम्किन नहीं होता

-


30 JUN AT 19:00

हमदम 1 पंक्ति में

-


Fetching YourQuote Didi Quotes