ना उनकी खता है,
ना उनसे खफ़ा हूँ ।
उनकी बस इतनी सी कहानी है,
वो ज़रा ज़्यादा स्वाभिमानी हैं ।।-
स्वामी विवेकानंद जी और एक अंग्रेज का वार्तालाप मेरे शब्दों में।
बोला फिरंगी स्वामी जी से
भारत की कैसी रीति है?
हाथ मिलाऊँ मैं नारी से।
घूंघट ओढ़े ढकती है
मुस्काते बोले स्वामीजी
ये भारत की नारी है।
ब्रिटिश रानी से कर न मिलाओ
जैसे तुम्हारी रीति है।
मेरे भारत की हर नारी
भारत की महारानी है।
कर न मिलाया उसने तो
वह भी बड़ी स्वाभिमानी है।।
-
वो लक्ष्मी है देवताओं के लिए,
राक्षसों के लिए वो काली है...
वो रखती है आस ,तुमसे बस सम्मान की
क्योंकि वो एक स्वाभिमानी नारी है...-
रिश्तों में, मैं अक्सर कई बार खुद ही झुक जाया करती हूँ लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि मुझे अपना आत्मसम्मान प्यारा नहीं... इसका सिर्फ ये मतलब है की, मैं रिश्तों की कश्ती पर दिल की सवारी करती हूँ..दिखावे की नहीं।
-
मैं उस up का वासी हूं जो,
सनातन को स्वाभिमान दिया..।
कृष्ण-बलदाऊ काशी बाबा,
और प्रतापी राम दिया....।
मानव जीवन को तरने को,
इसने चारो धाम दिया....।
जो पड़ी आँच भारत माँ पे,
इसके बेटो ने बलिदान दिया।
आरे याद को ओ काले दिन,
था भारत गोरो के चंगुल में;
तब स्तंत्रता के पांचजन्य में,
मंगल पाण्डेय ने जान दिया।
भारत के तीनों सेनाओं में,
Up है बड़ा योगदान दिया;
अब्दुल हमीद पाण्डेय मनोज
जैसे सेना का अभिमान दिया।
माँ हिंदी की उत्कृष्ठता में,
है up ने बड़ा योगदान दिया;
बाल्मीकि तुलसी कबीर सुर,
पन्त त्रिपाठी और शुक्ल ने
माँ हिंदी को अभिमान दिया।
मंत्री संत्री IAS PCS में,
सदा ही अग्रिम राज्य रहा;
देश को शक्ति देने वाले
आठ आठ पंतप्रधान दिया।
-
तुमने सोचा टूटकर,गिर,दर,बदर भटका करुंगा ।
आंधिया चलने से सूरज का बिगड़ता कुछ नहीं ।।-
हल्दीघाटी मे मुगलो का जब प्रताप के बीच पड़ा पाला
राणा की तलवार उनको पल भर मे चीर फाड़ डाला🚩-
मिथिला की राजकुमारी,जनक नदंनी,भुमि च सुनैया धीया..
बलिदान में श्रीराम से भी आगे निकली स्वाभिमानी सिया..-
दिल टूटा आशिक हूँ
नास्तिक और स्वाभिमानी हूँ।
UPSC निकालना अब सपना है
क्योंकि यारो, मै एक बिहारी हूँ।।
😊😊-