उनका आना कुछ यूँ रहा
मानो...जैसे पतझड़ मैं बहार आयी हो
सूखने वाली ही थी जो कली वो फिर से मुस्कुराई हो
और उनका आना कुछ यूँ भी रहा
जैसे..सूर्ख होंठों को ओस की बूंदे भिगा रही हो
विरान पड़े घरौंदे मैं एक कोयल गुनगुना रही हो
बरसों से जो कह ना पायी थी आज वो कहानी सुना रही हो-
🤗🤗🤗
.....Shabdo ki kadhai karti hoon🥰
Jazbaton ki silai karti hoo... read more
वो रिश्ते खूबसूरत होते हैं सारा
जो हिस्सेदारी से नहीं,
भागीदारी से चलते हैं....-
एक उम्र के बाद दुनिया के तमाम एशोआराम नहीं, रिश्ता जो भी हो
बस प्यार चाहिए होता है, वो अपना-सा एहसास चाहिए होता है-
ऐ इंसान हम पंछी हैं
ख़ुदा ने हमें पंख दिए हैं
तुम हमें उड़ने की आज़ादी दे दो
दे दो आबो-हवा हमें सुकून की
ना करो कैद, हमें हमारे साथी दे दो-
AC वाले कमरे में बैठ कर
ऐलान-ए-जंग करने वाले क्या जाने,
सरहदों पर जिनके कुलदीपक हैं
उनके घरों का हाल क्या है
😔💔🥺-
उन्हें लगता है कि ये जंग हल है,
बरसों के जाने कितने मसलों का,
कोई जाओ और बताओ उन्हें....
कि ये जंग भी मसला है
और जाने कितने मसलों का
😔😢-
A flower by which our life gains fragrance
A star by which our life gets shine
A beauty which illuminates our life
A light by which our life got its path
A gesture by which we are enough to spread smiles
And yet, sometimes cause of our own innocence....
we feel enough to kill us inside
But instead of it the innocense is our pride..
By which our self-respect reflect more light
😌😌-
सच क्या है..?
झूठ क्या है....?
ये कभी-कभी हम इंसान नहीं
बल्कि खुद...
वक़्त और हालात तय करते हैं-
अपना सिर उनके सामने आदर से झुका देना
जिन्होंने सिर उठा कर और पूरे आत्मसम्मान
के साथ जीना सिखाया हो...
🙏😌💯🌿-