बनारसिया शब्देन्दु   (एस. के.शब्देन्दु)
101 Followers · 126 Following

महादेवांश
Joined 22 May 2021


महादेवांश
Joined 22 May 2021

✍🏻बड़ा मुश्किल
बड़ा बनना बड़ा आसान है
बड़ा बनना बड़ा मुश्किल
साथ होना बड़ा आसान है
साथ होना बड़ा मुश्किल
कहना बड़ा आसान है
उसे करना बड़ा मुश्किल
वचन देना बड़ा आसान
पूर्ण करना बड़ा मुश्किल
प्रेम करना बड़ा आसान है
प्रेम रहना बड़ा मुश्किल
✍🏻एस.के.शब्देन्दु



-



सफेद कपड़ो बाले अक्सर काले कारनामे करते है l

-



किसी सघन वन को देखने पर वह दूर से बड़ा मनोरम दिखाई देता है , जीवन की स्थिति ठीक ऐसी ही होती है , ऊपर से देखने पर सब बहुत सुन्दर दिखाई देता है , वास्तविकता कठिनाइयों का पता तो तब चलता है , जब व्यक्ति इस ओर बढ़ता है । दूर से दिखने बाली सुन्दरता अक्सर भयानकता व दुर्गमता से भरी होती है ।

-



वास्तविक प्रेम -(2)

वास्तविक प्रेम वह‌ है जो आपसे प्रेम करने के बाद आपसे अधिक धन बाले या आपसे अधिक गुणवत्ता बाले के पास आपको छोड़कर न जाए ।

वास्तविक प्रेम वह‌ है जो आपको भले ही प्राप्त न कर सके किंतु उसका प्रेम आपके लिए जीवन पर्यन्त कभी कम न हो

-



वास्तविक प्रेम -(1)
वास्तविक प्रेम वह‌ है,जो आपसे तब भी प्रेम करता है जब आपके पास कुछ न हो ।

वास्तविक प्रेम वह‌ है जो तब भी समाप्त नहीं होता जब वह आपके अन्दर अनेकों कमियां ,अवगुण देखता है !

वास्तविक प्रेम वह‌ है जो आपकी खुशी में अपनी खुशी को खोजे ।

-



पुस्तकें पढ़ना जितना सरल होता है ,उनको समझना उतना ही मुश्किल , उसी प्रकार मनुष्य से मिलना साथ रहना बात करना सरल है , पर उसके वास्तविक व्यवहार को समझना उतना ही कठिन है । जिस दिन मनुष्य को पढ़ना सीख जाओगे समझ लो समाज में उच्चतम शीर्ष प्राप्त कर लोगे ।

-



हजारों राज़ दफन हो जातें हैं ,जब कोई मरता है ।।

-



प्रेम के लिए धन की जरूरत नहीं

धन तो जीवन यापन के लिए आवश्यक होता है , प्रेम के लिए नहीं ।।

-



जल ही रहे हो तो प्रकाश फैलाओ
कम से कम भला करने बालों में नाम तो होगा
नही तो इस जला जली की होड़ में
न जाने कितने राख हो गये ।

-



इतना अहंकार क्यों आखिर तुम्हें भी मिट्टी में ही मिलना है ।

-


Fetching बनारसिया शब्देन्दु Quotes