जीवन से सभी दुःखों का,
कब होता है अन्त ?
शायद सब्र कर लेने पर,
या मृत्युपर्यन्त ...........-
PriyaKriti
(प्रियाकृति)
63 Followers · 13 Following
🇮🇳 भारत माता की जय
Joined 17 July 2020
26 SEP 2023 AT 22:21
19 JAN 2023 AT 16:13
जीवन सार्थक बने तुम्हारा,
हर क्षण तेरा सुखदाई हो ।
निज माटी का स्वाभिमान बनो,
ईश्वर सदा सहाई हो ।।-
7 JAN 2023 AT 7:57
उनकी गलती उन्हीं से कही तो बेवफा हो गया ।
चापलूस सारे दोस्त हैं उनके, मैं बुरा हो गया ।।-
2 DEC 2022 AT 23:41
ये जो "जाति" है कि जाती ही नहीं ।
जाति के नाम पर राजनीति मुझे भाती ही नहीं ।।-
8 APR 2022 AT 12:41
कहने को तो सभी के पास ज्ञान है ।
जो सही निर्णय ले वही बुद्धिमान है ।।-
7 APR 2022 AT 23:06
देखते हैं चोरी कब पकड़ी जाती है ।
वो खुद को बहुत होशियार समझता है ।।-