......
-
सुश्री सुषमा स्वराज
सुश्री स्मृति ईरानी
सुश्री दूती चंद
सुश्री सोनिया गांधी
सुश्री सानिया मिर्ज़ा-
तुम लता मंगेशकर का गाना हो
मै ढिन्चक पूजा का बेसुर ताल प्रिये,
तुम सुषमा स्वराज सी ज्ञानी हो
मै पढा लिखा अनपढ केजरीवाल प्रिये-
कल को समर्पित आज को..
जनतंत्र की आवाज़ को..
नमन देश का स्वराज को..
।भावभीनी श्रद्धांजलि।
-
आँकाना क्या?
बस पाया!
कहीं प्रेम की बौछार करी,
कहीं अपनत्व पर सवार चली!
जहाँ ज़रूरत वहाँ खड़ी,
बड़े निष्पक्षता से झोली भरी!
फ़िर एक दिन, सदा के लिए कर्ज़दार कर गई।
हे परात्मा! इस पुण्य आत्मा को पलकों पर रखना।
भावपूर्ण श्रद्धांजलि "श्रीमती सुषमा स्वराज"। _/\_-
सुषमा स्वराज एक साफ दिल की महिला थी
जिन्हें यह दिल कभी भी नहीं भूलेगा।।-
"...and the heaven
resounds to welcome
the most valient lady
of Indian politics ever!! "
-
जिसके तन, मन, भेष भूषा, आचार व्यवहार और वाणी से भारतीयता झलकती, वह गौरवशाली महिला देश की बेटी थी.
-
आज उनके घर का दर -
दरो-दिवार खुला रह गया
उन्मुक्त आकाश बाँहे फैलाये
उन तक झुक आया,धरती ने
खूँटा खोल दिया,वो क्या थी
कौन थी,महत्व के विषय रह ।
गये,देश को अलविदा कहना
गति को विराम देना,स्वप्नों को
मातृभूमि को उपहार में दे देना
लाडली का देहलीज से बाहर
चरण पड़ना अमूल्य हो गया
खोज में आँश्रू-धारा भेज दी ।
मुक्तसर आवाजें दब-दब के घुट गयी
वो न लौटी,न लौटेगी, अपनों के घर
वो माँ थी वचनों की पक्की सिंहनी
देश विदेश के शावकों परजाँलुटाने
वाली भारतीय अस्मिता ,संस्कृति
सादगी पसन्द नेत्री सुषमा स्वराज ।-
वो मान थी, सम्मान थी, देश का अभिमान थी,
वो नम्र थी, दृढ़ थी, हर विरोधी की धारणा थी,
वो अविरत थी, आदर्श थी, अविचल सत्य कोई उपमा थी।
वो अखंड थी, एक सूत्र थी, स्वाभिमान से लड़ी वो “सुषमा” थी।
M.J.
-