A person who has experienced alot. At a very short amount of time.
Grows silent.
Very silent.
Because, he/she has grossed out of absurdity.
No one likes it.
-
जग दस्तूरी रे...
बात हुई न पूरी रे.... 🌼
It's not like, some don't wish and dream! But, there is no fairy in their tale.
All they have is their strength and responsibilities, to pull it up.
Yeah, that's why some turns up against them, from the start. Because, they could have been their potential slave.-
Let me breathe,
Let me go,
Let me live,
To let you know,
"I was somewhere,
I have something,
I'll tell you!"
But, let me take myself out,
at the first place.
This nothingness,
lasted this long.
That hardly feel anything,
closer than it, now.
Wierd! But, that's how
for some of us, it turned!
And, it's hard to let go.
And, it's even harder when you have grown comfortable with it.
-
रोज़ अहम को डालकर पानी सींचती है,
उसकी मां,
बहुत प्रफुल्लित है,
कि बेटा मिला..-
It all gets easy, when it has no ends.
Either, you find a way or you drown.-
दुखी हैं यार,
क्या बोलें?
पूछते हो तो,
कितना तौल-तौल कर मुंह खोलें?
थे अकेले,
तो हर दर्पण से कुछ,
दीवार खोलें,
इस बार अपनी कमियों के परवाज़ बोले।-
कि, कभी-कभी बेचैनी होती है
कि "दिन बहतर कब होंगे?"
कि, कब हम सब मिलेंगे,
और, आपस में डरते नहीं रहेंगे।
कि कब हम सब सोएंगे,
और, उठने के ख्याल पर सहमे नहीं रहेंगे।
कि कब खुल के बातें हो पाएंगी,
इन तबाहियों के हल निकलेंगे..
कि कभी-कभी बेचैनी होती है,
कब यह दिन खत्म होंगे।
-
यह जो रुद्र सा भोर है,
यह जो अंधेरा घनघोर है,
यह जो हमें बांधे हुए है,
यह कहीं कोई,
हमारी ही तो नहीं डोर है।
जाने जीवन, किस ओर है?
किस ओर है..
-
खंडित होकर,
सत्य में..
मैं पलायन करता रहा,
हर प्रकाश के पहले से,
सूर्य तो ढलता रहा।
-