I think
I play the role
of dustbin
in your life,
Just being used constantly..
-
They purify themselves passing through you.
Their unwanted attributes now your residue.
You filter them but you're in vain,
Once you're used, replaced again...-
थके बैठे हैं अब,इस ज़िन्दगी से हम
नहीं उठता बदन से बोझ साँसों का
-
If you're sad being together, quit.
If you're sad together, stick.-
मुझे मेंहफ़िलो का शौक नही मुझे तन्हा रहने दो,
मुझे खुशियाँ रास नही आती मुझे उदास ही रहने दो,
उनकी नज़रो में वफ़ा करने वाले हजार है,
लेकिन मुझे उनकी नज़रो में बेवफा ही रहने दो......!!
-
अक्सर मेरे सामने हर वो सवाल आ जाता है
जिसका जबाब मेरी मुस्कुराहट के कफ़न
पर लिखा जाता है
-
एक रस्सी है गले में और मैं हूँ सोच में,
ज़िन्दगी से भागकर मैं ख़ुदकुशी कैसे करूँ?
लोग कहते हैं कि तुमसे शेर अब होते नहीं,
दर्द से फ़ुर्सत नहीं है शायरी कैसे करूँ?-
I bulit a house
At the shore of the
Ocean of your memories
And enjoyed its cool waves
Occasionally kissing my feet.
But the ocean turned fatal
The waves turned lethal
And the same moana
That I so cherished
Engulfed me in its rage.-
अगर मरहम लगाने नही है कोई तो
जख्म अब तुम भी अकेला छोड़ दो
यूँ तन्हां रहना नही है हमको
मेरी तन्हाई अब तुम भी अकेला छोड़ दो
नहीं है कोई रुमाल देने वाला
तो आँसू अब तुम भी अकेला छोड़ दो
अगर हो पता मेरी परछाई का
तो उसे भी ये खबर भेज दो
मैंने अकेले छोड़ने की अपील
आज उससे भी की है-