QUOTES ON #PULWAMAATTACK

#pulwamaattack quotes

Trending | Latest
15 FEB 2019 AT 10:11

हम तो सिर्फ़ बातें करते हैं,
अपने "valentine" के लिये "जान" देने की l

हमारे जवानों नें अपनी "महबूबा" के लिये,,
"जान सच में दे दी" ll

-


15 FEB 2019 AT 1:30

जवान थे वो
ज़िंदगी बाक़ी थी

जवान थे वो
ज़िंदगी काफ़ी थी

-


15 FEB 2019 AT 9:30

जिनके सिंहनाद से सहमी धरती
रही अभी तक डोल
कलम, आज उनकी जय बोल

जो चढ़ गये पुण्यवेदी पर
लिए बिना गर्दन का मोल
कलम, आज उनकी जय बोल

जल-जलाकर बुझ गए किसी दिन
माँगा नहीं स्नेह मुँह खोल
कलम, आज उनकी जय बोल

-



"इश्क़ तो मुझे भी बेशुमार हैं तुझसे मेरी माँ
बस ख़्वाहिश इतनी सी की तेरे सजदे में निकले मेरी जाँ....

मेरे देश के वीर योद्धाओं
पुलवामा शहीदों को
🙏💐🇮🇳शत शत नमन एवं श्रद्धासुमन🇮🇳💐🙏

पूरी कहानी अनुशीर्षक (केप्शन) में पढ़ें

©कुँवर की क़लम से....✍️

-


15 FEB 2019 AT 6:46

दे तो देंगे सियासत वाले हर इक मौत का जवाब
क्या ही लगाएंगे बहा जो हर माँ के लहू का हिसाब

-


17 FEB 2019 AT 11:05

इश्क़ गर वतन से हो तो दमदार होना चाहिए
लहू का एक - एक कतरा यहां कर्जदार होना चाहिए।

-


26 JAN 2019 AT 21:15

तेरा वैभव अमर रहे माँ !
हम दिन चार रहें न रहें

-


27 FEB 2019 AT 10:44

सोचा भी अब हमला करने का तो
फिर से वही नजारा दिखाएंगें
Full poem in caption
🙏❤💂💂💂❤🙏

-


15 FEB 2019 AT 18:01

याद करो उस फौजी को,
जिसकी मां बेखौफ ना सोती है,
याद में हर पल अपने बेटे के,
रोज रात को वो रोती है।।

#पुलवामा

-


17 FEB 2019 AT 12:57

तेरे सितम ढाए गए हैं
फिर कुछ मारे गए हैं
दर्द का सैलाब है आया
अपने कुछ पराए हुए हैं

-