jay maravi   (JAY ❣️)
1.7k Followers · 763 Following

नमस्ते 🙏🙏
Instagram _jay__07
Joined 22 December 2017


नमस्ते 🙏🙏
Instagram _jay__07
Joined 22 December 2017
19 FEB 2019 AT 20:12

vo tanhai bhi kitni khusnaseeb hogi
jisne tumse dosti ki hogi

-


15 FEB 2019 AT 18:01

याद करो उस फौजी को,
जिसकी मां बेखौफ ना सोती है,
याद में हर पल अपने बेटे के,
रोज रात को वो रोती है।।

#पुलवामा

-


30 OCT 2020 AT 11:21

किसी रोज मयखाने में बैठ ये सवाल करेंगे !

कम्बखत जाम ए शराब कभी खुद भी बहकता है क्या !!

-


22 JAN 2020 AT 20:14

इश्क़ करते हो तो जरा दिखाया भी करो !

शराब पीते हो तो नशे में नज़र आया भी करो !!

-


22 JAN 2020 AT 13:08

गलत कहते है लोग कि !

शराब गम भुला देता है !

मैंने अक्सर लोगों को !

मयखाने में रोते हुए देखा है !!

-


20 JAN 2020 AT 20:29

महफ़िल में चल रही थी !

मेरे मौत की तैयारी !

जैसे ही में महफ़िल में पहुंचा !

लोगों ने कहा ! वाह यार कितनी लंबी उम्र है !!

-


19 JAN 2020 AT 22:53

ये दुनिया बड़ी अलग है जनाब !

कमबख्त महफ़िल में बदनाम !

औऱ अकेले में सलाम करती है !!

-


14 JAN 2020 AT 21:24

हर काम में साथ दूंगा तुम्हारा !

बस मेरी मां को प्यार से पुकारा करो!!

-


30 DEC 2019 AT 10:44

बर्फ का टुकड़ा !

शराब में गिरकर बदनाम हो गया !

जब तक वो देता अपनी सफाई !

साला वो शराब हो गया !!

-


27 DEC 2019 AT 13:57

बेवज़ह मुझे मुस्कुराने की आदत है !

बेवज़ह उसे रूठ जाने की आदत है !

मुस्कुराते रहिये आप !

मेरा क्या है ! मैं तो आईना हूँ !

बेवज़ह मुझे टूट जाने की आदत है !!

-


Fetching jay maravi Quotes