इश्क़ गर वतन से हो तो दमदार होना चाहिए
लहू का एक - एक कतरा यहां कर्जदार होना चाहिए।-
17 FEB 2019 AT 11:05
14 AUG 2020 AT 13:32
(Dedicated to Pakistan)
देश के बटवारें का,
ज़ख्म अभी नया है,
धर्मों से बाटी गयी ये सरहदे,
खून से खिंची गई,
इन रेखाओं का रंग अभी नया है।
तुम मना रहे हो आज़ादी दिवसः,
अपनो के बिछड़ने का।
तुम्हे अपनो को अपनाने का,
ये तजुर्बा भी तो अभी नया है।।
【14th Aug, Pakistan Independence Day】
😔😔😔-
16 FEB 2019 AT 13:38
ऎ-खुदा अब तुम ही उन पर कुछ रहम बक्षना
कहीं पूरा पाक, भारत के आंशुओं मे न बह जाये।
- © सचिन यादव-
16 JUN 2019 AT 17:39
ना इश्क में, और ना ही प्यार में ,
एक अलग ही मज़ा है, पाकिस्तान की हार में ....
-
27 FEB 2019 AT 18:07
सिकन्दर भी लौट गया जिस सरज़मीं को देख कर
फिर बता पाकिस्तान तेरा वजूद क्या है.??
- ©सचिन यादव-
26 JUL 2018 AT 13:05
शरीफ़ की किस्मत फूटी, हाफ़िज़ हुआ हैरान।
मोदी की माला जपकर, देखो जीत गया इमरान।-