माँ ❤
अपनी नींद उड़ा कर, मुझे गहरी नींद सुलाती है वो
इतने गम होने के बावजूद, क्यों अपना दर्द छुपाती है वो
पापा ❤
अपनी ज़रूरत भुला कर,मेरी सारी ज़रूरत पूरी करते है वो
बहुत खुशनसीब है वो लोग, जिनके घर प्यारी मूरत है वो-
माँ घर का गौरव तो पिता घर का अस्तित्व है।
माँ के पास अश्रुधारा तो पिता के पास सयंम है।।
दोनों समय का भोजन माँ बनाती है।
तो जीवन भर भोजन की व्यवस्था करने वाला पिता है।।
कभी चोट लगे तो मुँह से "माँ" निकलता है।
रास्ता पार करते वक्त कोई पास आकर ब्रैक लगाये।
तो "बाप रे" ही निकलता है।।
क्योंकि छोटे-छोटे संकट के लिए माँ याद आती है।
मगर बड़े संकट के वक्त पिता याद आते हैं।।
पिता एक वट वृक्ष है जिसकी शीतल छाव में।
सम्पूर्ण परिवार सुख से रहता हैं।।
Love you Papa
Happy Father's Day
-
भागते-भागते चप्पलें घिस गई, जिंदगी फिर भी अपनाती ही नहीं
फटी चप्पलें पापा की कैसे हँसती थी, मेरी तो मुस्कुराती भी नहीं-
जो मांगू दे दिया कर
ए ज़िन्दगी
कभी तो मेरे "पापा" जैसी
बन कर दिखा...-
मेरी जिंदगी में एक पल के लिए भले ही ...
सब कुछ छिन जाए चाहे रुपया पैसा हो ,
चाहे भले ही दो वक़्त की रोटी ना हो खाने को
चाहे रहने को मकान तक ना हो ....
बस मेरे माता पिता हमेशा साथ रहे
उनको कुछ ना हो कभी ,....
जब तक रहे मेरे साथ बस
उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा मेरे सामने हो हमेशा ...
(( Love u mumma papa..😘😘))
-
अपने हिस्से की रोटी मेरे हाथों से गाय को खिलवाते हैं अपने हिस्से का आशीर्वाद मुझे दिलवाते हैं ऐसा और कोई नहीं सिर्फ मेरे पापा कर पाते हैं
-
मेरा लक्ष्य
मेरा लक्ष्य ,लक्ष्य नहीं सिर्फ
मेरे पापा का सपना है।।
मेरा लक्ष्य ,लक्ष्य नहीं सिर्फ
उम्मीदें मेरे अपनों की है।।
जिसमें दम है जितना दम है ,
सारा यहां लगा लो तुम।।
एड़ी चोटी का जोर लगा के
मुझे रोक के दिखा दो तुम।।
तुम्हारा रोकना ,टोकना और बदुआ भी
मुझ पर असर ना कर पाएंगी
मैं न रुकने वाली इनसे क्यूंकि
मेरा लक्ष्य ,लक्ष्य नहीं सिर्फ
मेरे पापा का सपना है।।
जिसको पूरा करना,
मेरा अपना खुद का सपना है।।
_ भारती गुप्ता-
I packed his bags today,
Ironed his clothes
Arranged his files
Put an alarm in his phone
And tucked him in bed ,
Just in the way when he prepared me for school,
Times change and so do roles ...-
अपने पापा की शान हूँ मैं
उनका एक खूबसूरत गुमान हूँ मैं
उनके होठों पर प्यारी सी मुस्कान बनकर रहती हूँ
उनकी कभी ना मिटने वाली पहचान हूँ मैं-