मुझे उसके बारे में कुछ बताना है
कुछ डेढ़ साल हो गए हैं हमारे रिश्ते को
और आज मैं ये वहम यकीन में बदलते हुए कहती हूं कि
(See Caption)-
To the words which have left me
To the heart which I once owned
To the life which is lost in me
May you find me again,
Maybe after some years,
Scattered here and there
For I'm morbid today,
Liable to fill the plates
Which once fed me ...-
जब मेरे बालों की गहराई
तुम्हारी मुट्ठी से बाहर है
जब मेरे पीठ पर सजे सितारे
तुम्हारी गिनती से परे हैं
जब मेरी कमर की लचक
तुम्हारी हथेलियों से दूर है
तो सोचो ज़रा,
तुम्हारी मुझे रात भर में
जी लेनी की यह ख्वाहिश
कितनी बेफिज़ूल है !
-
तुझे छूने की भूख मिटकर नहीं मिटती
क्यों वस्ल की राहत हमेशा के लिए नहीं होती?-
कि आए कोई अंजान
आज इतना सा एहसान कर जाए
बाहों में समेट ले पीठ सहलाए,
मगर आबरू न हटाए
मगर आबरू न हटाए।-
हज़ारों के दिल तोड़े थे
एक उसका दिल बचाने के लिए
खुदा उसे भी मेरी किस्मत में क्यों लिखता ?-
यहां जो आता है,
दो आने प्यार के मुझसे लेकर चला जाता है
मैं खर्च हो होकर थक चुकी हूं!-
मां का प्यार हर प्यार के रिश्ते से मांग लिया
लगता है इस दुनिया से कुछ गलत मांग लिया!-
मेरे कद को लेकर सारे ज़माना चिढ़ाता है
पर उन्हें क्या पता जहां उनके होंठ चूमते हैं
मेरा माथा वहीं खतम होता है!-