QUOTES ON #MERIDUAA

#meriduaa quotes

Trending | Latest
7 FEB 2022 AT 11:50

तविल उम्र किसे चाहिए ऐ खुदा।
हम तो चन्द हंसी पल के मुन्तजिर है।

-


21 AUG 2020 AT 18:41

✍️Kaise De Dun baddua main use...☹️ekloti Duaao me tha kabhi meri wo ☹️

-


14 SEP 2020 AT 23:58

कभी तेरी घुंगरू की झंकार कभी
तेरी हंसी की किलकारी कभी
तेरी कोमल बाहों का घेरा
मुझे तेरे करीब खींच लाता है
तुझे नहीं मालूम की तू क्या है
तु तो मेरी जन्मो की तपस्या और
आशिर्वद् का फल् है....🙏

-


28 AUG 2020 AT 23:43

बस जा तु मेरी आँखो में
तेरे सिवा कुछ और ना देखु
बस जा मेरी बातों में बस तेरी
ही हरदम बातें करू,
चाहत भले ही हो तुझे पाने की पर
खुदा करें तुझे वो मिले जिसे चाहत
हो तुम्हें पाने की....❤❤❤❤💕

-


25 APR 2022 AT 9:42

तुम बार बार किस्मत को शुक्रियादा क्यों करते हो,
तुम्हे क्या लगता है हम किस्मत से मिले है।
गलत,
मैंने तुम्हे रब से मांगा है,
अपनी हर दुआ में।
व्रत कथा तपस्या दान सब किया है,
तुम किस्मत से नही, मेरी दुआ में मुझे मिले हो।

-


24 JUN 2021 AT 10:34

कुबूल है मुझे सब,
बस मेरी इक दुआ कुबूल कर।
माना बिस्मिल्लाह तेरी रजा,
दुआ -ए-फतह कुबूल कर।।

-


9 MAR 2021 AT 17:24

Chain aaye mere dil ko duaa
Kijiye...❣️

-


30 MAR 2020 AT 17:32

चलो उसका नही तो खुदा का एहसान लेते हैं,
वो मिन्नत से ना माना तो मन्नत से मांग लेते हैं।

-


7 FEB AT 18:16

मत दिखो तुम मुझे अब कभी,
बस यही दुआ है रब से,
क्योंकि,
अगर दिख गए तुम,
तो ये बंद दिल फिर से धड़क उठेगा!!

-


31 MAY 2020 AT 8:55

खुदा से गुजारिश है कि तेरी हर दुआ मुकम्मल हो, बेशक़,
मेरे साथ हो या मेरे बाद,,,||||

-