Naaj Sharma   (Naaj)
15 Followers · 34 Following

Joined 11 June 2021


Joined 11 June 2021
27 JAN 2022 AT 10:06

कुछ अजनबी दस्तक देते हैं यूं ,
कि घर कर जाते हैं।
कुछ बनाते आशियाना वहां,
कुछ ,फिर अजनबी बन जाते हैं।।

-


24 JUN 2021 AT 10:34

कुबूल है मुझे सब,
बस मेरी इक दुआ कुबूल कर।
माना बिस्मिल्लाह तेरी रजा,
दुआ -ए-फतह कुबूल कर।।

-


20 JUN 2021 AT 18:36

गुब्बारे से फूले हो,
यूं भौंहों को सिकोडे़ हो,
मुझे हवा -हवाई कहने वाले,
तुम भी कुछ कम नहीं हो।।
पकौड़े सी यह तोंद तुम्हारी,
क्यों सर -सर है चाल तुम्हारी,
मुझे फड़-फड़ कहने वाले,
तुम भी कुछ कम नहीं हो।
नीचे देखो ,धरा न दिखे,
ऊपर देखो तो हांप पड़ो,
मुझे अदृश्य कहने वाले,
तुम भी कुछ कम नहीं हो।।

-


20 JUN 2021 AT 16:57

उसकी सूर्ख लाल आंखें,
मुझे खोने के डर से।
उन लाल आंखों में वो पानी,
मुझे पाने की खुशी से।।
हर बाग‌ के गुलाब फिके हैं,
इस गुलाब के सामने।।

-


17 JUN 2021 AT 21:25

कहीं बातों को समझने वाले बहुत मिले पर कोई आंखों को समझ सके, किसी में वो समझदारी कहां?

-


17 JUN 2021 AT 18:53

आजकल मुझे हिचकी बहुत आने लगी है,
शायद मुझसे कोई मोहब्बत कर बैठा है।।

-


17 JUN 2021 AT 16:27

कुछ मुझ‌ जैसे,

कुछ तुम जैसी,
क्यों होने लगी हूं आजकल।।
यह असर नहीं किसी जादू का,
हमें इश्क का खुमार है आजकल।।

-


15 JUN 2021 AT 18:23

वो गुम है खुद को'पत्थर' सुन कर,
उसे कौन बताए?
'पत्थर' तो अमोल है,
खुदा जिसमें समाएं।
'पत्थर- पत्थर' मिल कर ही,
घर --सदन बनाएं।।

-


15 JUN 2021 AT 17:46

न वो महंगा गलियारा,
न वो दरिया किनारा,
न कोई शानो शौकत,
न कोई महंगी सौगात,
बस तेरा हाथ चाहिए।
मुझे तेरा ही तो साथ चाहिए।।

-


15 JUN 2021 AT 8:43

Waiting for my imperfect.....
Instead of saying'I LOVE YOU'
He will say
'Hay dear I wanna grow old with you,
Enjoy your anger,
Make to annoy you,
But lastly make you happy..
Hay dear I wanna just 'us'

-


Fetching Naaj Sharma Quotes